Actress Monalisa Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की खूबसूरत अदाओं से भरे इस वीडियो को देखकर फैंस बोले 'माशाल्लाह'
मोनालिसा (Photo Credits: Instagram)

Bhojpuri Actress Monalisa Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं और उनकी खूबसूरती के उनके चाहनेवाले भी कायल हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियोज और फोटोज शेयर करते हुए फैंस का मनोरंजन करती हैं. अब उनका एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिला है जिसमें वो अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को इम्प्रेस करती हुई नजर आ रही हैं.

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पर शेयर किया है जिसमें वो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'एक था टाइगर' के सॉन्ग 'माशाल्लाह' (Mashallah) पर डांस लिप्सिंक करके अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

“Mashallah Mashallah”... ❤️❤️ #feelitreelit #feelkorboreelkorbo

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें: Monalisa Hot Video: मोनालिसा ने निरहुआ संग मिलकर ‘हिली पलंग के पलाई’ गाने में जमकर दिखाया जलवा, डांस उड़ा देगा होश

इंटरनेट पर उनका वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है और लोग इसपर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं. भोजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिसवास (Antara Biswas) है और मनोरंजन जगत में आने के बाद उन्होंने 'मोनालिसा' नाम को अपनाया.

भोजपुरी फिल्मों से खास लोकप्रियता हासिल करने के बाद मोनालिसा टीवी शोज में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हुई नजर आईं. मोनालिसा स्टार प्लस के टीवी शो 'नजर 2' (Nazar 2) में डायन की भूमिका निभा रही हैं.