एक्ट्रेस अमृता राव ने लॉकडाउन में किया ये नेक काम, सुनकर हो जाएंगे खुश

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने मार्च से जुलाई तक अपने किरायेदारों का किराया माफ करने का फैसला किया है, क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. इसलिए मुझे लगा कि मैं जो संभव है, उतनी इनकी मदद करूं."

अमृता राव (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव (Amrita Rao) ने मार्च से जुलाई तक अपने किरायेदारों का किराया माफ करने का फैसला किया है, क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. अभिनेत्री ने कहा, "हमारे कुछ किरायेदार एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी फ्रीलांसर के तौर पर करते हैं. उनकी कोई तय मासिक आय नहीं होती है. इनमें से कई वापस अपने घरों को चले गए हैं. इसलिए मुझे लगा कि मैं जो संभव है, उतनी इनकी मदद करूं."

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जो किरायेदार फ्लैट मे रह रहे हैं और जिनकी नौकरी नहीं गई हैं, उन्हें किराये का भुगतान करना चाहिए और मकान मालिक को परेशान नहीं करना चाहिए. उन्हें कोरोना वायरस के नाम का बहाना नहीं बनाना चाहिए. यह समस्या भी लॉकडाउन में काफी बढ़ गई है.

अमृता को आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'ठाकरे' में देखा गया था.

Share Now

\