Ajay Devgn स्टारर Son Of Sardaar से निकाले गए Vijay Raaz, सेट पर अनप्रोफेशनल व्यवहार के लगे आरोप - रिपोर्ट

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. जाने माने अभिनेता विजय राज को फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Ajay Devgn and Vijay Raaz (Photo Credits: Instagram Wikimedia Commons)

 Vijay Raaz Dismissed from Son Of Sardaar: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. जाने माने अभिनेता विजय राज को फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने इस बात की पुष्टि की है. पाठक ने बताया कि विजय राज का फिल्म से हटाया जाना छोटी-मोटी बातों के कारण नहीं हुआ, बल्कि उनके व्यवहार के कारण यह फैसला लिया गया है. Son of Sardar 2: 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा बनें पंकज त्रिपाठी, अजय देवगन के साथ पहली बार आएंगे नजर

उनके मुताबिक, विजय राज सेट पर काफी दिक्कतें पैदा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि विजय राज ने बड़े कमरे, प्रीमियम सुइट्स की मांग की और अपने स्पॉट बॉयज के लिए ज्यादा पैसे की मांग की. पाठक ने कहा, "यूके एक महंगा देश है और सभी को शूटिंग के दौरान स्टैंडर्ड रूम मिले, लेकिन उन्होंने प्रीमियम सुइट्स की मांग की. जब हमने उन्हें कॉस्टिंग के बारे में समझाने की कोशिश की तो उन्होंने गुस्से में बात की."

सन ऑफ सरदार से बाहर किए गए विजय राज

विजय राज की मांगें यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने अपने तीन लोगों के स्टाफ के लिए दो कारों की मांग की, जिसे प्रोडक्शन टीम ने अस्वीकार कर दिया. उनके सहयोग न करने और कठोर जवाब देने के कारण निर्माताओं ने उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला किया. विजय राज के फिल्म से बाहर होने से फिल्म की शूटिंग पर असर पड़ सकता है, लेकिन निर्माताओं ने कहा है कि वे जल्द ही इस स्थिति से निपटेंगे और फिल्म की शूटिंग जारी रखेंगे.

Share Now

\