सलमान खान की फिल्म 'राधे' के लिए शूट कर रहे रणदीप हुड्डा को लगी चोट

सलमान खान की फिल्म 'राधे' के सेट पर अभिनेता रणदीप हुड्डा को घुटने में चोट लग गई, फिलहाल अभी वो स्वस्थ हो रहे हैं. रणदीप ने सोशल साइट इंस्टाग्राम के जरिये इस बात की जानकारी अपने प्रसंशकों को दी.

अभिनेता रणदीप हुड्डा ( फोटो क्रेडिट्स: Facebook)

मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे' (Radhe) के सेट पर अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को घुटने में चोट लग गई, फिलहाल अभी वो स्वस्थ हो रहे हैं. रणदीप ने सोशल साइट इंस्टाग्राम के जरिये इस बात की जानकारी अपने प्रसंशकों को दी.

उन्होंने एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा कि “एक अच्छी दौड़ के बाद एक सेल्फी . राधे के सेट पर मेरा घुटना टूट गया जिसे मैं फिर से ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं."

प्रशंसकों ने उन्हें जल्द ठीक होने की प्रतिक्रियाएं दी, एक प्रसंशक ने लिखा, 'समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाता हैं.' यह भी पढ़ें: फिल्म राधे के सेट से लीक हुआ वीडियो, सलमान खान का दिखा मस्त अंदाज

एक अन्य ने लिखा, "यह दर्द हमेशा एक बड़ी उपलब्धि की तरह महसूस होता है जो दर्शाता है कि हम अपने शरीर को कितनी मात्रा में दर्द सहने की ताकत देते हैं."

फिल्म 'राधे' का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है, जिसमें मुख्य किरदार के रूप में सलमान खान, दिशा पटानी हैं. ह फिल्म 22 मई यानी ईद के दिन पर्दे पर रिलीज होगी.

Share Now

\