Manoj Kumar Dies: अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई में निधन, PM मोदी ने जताया दुख, दी श्रद्धांजलि

भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का आज सुबह तड़के 3:30 बजे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 87 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें निधन के बाद हर कोई उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मनोज कुमार के निधन पर श्रद्धांजलि दी हैं .

(Photo Credits PM Modi Twitter)

Manoj Kumar Dies:  भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का आज सुबह तड़के 3:30 बजे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 87 साल की उम्र में  निधन हो गया. उन्हें निधन के बाद हर कोई उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  भी मनोज कुमार के निधन पर श्रद्धांजलि दी हैं .

प्रधानमंत्री ने एक्स पर मनोज कुमार का फोटो पोस्ट कर शोक संदेश में लिखा, मनोज कुमार जी का योगदान भारतीय सिनेमा में हमेशा जीवित रहेगा और उनका देशभक्ति के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा. इस दुखद घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हमारी गहरी संवेदना है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति."  यह  भी पढ़े: Manoj Kumar Passes Away: भारत कुमार के नाम से मशहूर एक्टर मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर

वहीं उनके निधन पर उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया, "...उन्हें लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थीं. यह भगवान की कृपा है कि उन्होंने शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार कल होगा.

मनोज कुमार ने हिंदी सिनेमा को ढेर सारी फ़िल्में दी

मनोज कुमार ने बॉलीवुड को उपकार, पूरब-पश्चिम, क्रांति, रोटी-कपड़ा और मकान सहित ढेर सारी कामयाब फिल्में दीं. इन फिल्मों की वजह से उन्हें दर्शक 'भारत कुमार' के नाम से भी जानते थे.

Share Now

\