Kangana Ranaut Mumbai Bungalow: कंगना रनौत को क्यों महज 32 करोड़ में बेचना पड़ा मुंबई में अपना बंगला, बताई अपनी ये मजबूरी

फिल्म अभिनेती से सांसद बनी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई के पाली हिल में स्थित अपने बंगला को 32 करोड़ रुपये में बेच दिया है. जिस बंगले को बेचने के पीछे अभिनेत्री ने हैरान कर देने वाली वजह बताई है.

Kangana Ranaut (Photo Credits: Instagram)

Kangana Ranaut Mumbai Bungalow:  फिल्म अभिनेती से सांसद बनी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने  मुंबई के पाली हिल में स्थित अपने बंगले को महज 32 करोड़ रुपये में बेच दिया है. जिस बंगले को बेचने के पीछे अभिनेत्री ने अपनी मजबूरी बताई है कि उन्होंने पाने उस आलिशान बंगले को क्यों बेच दिया. कंगना ने एक न्यूज चेंनेल को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'मेरी फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने जा रही थी. मैंने अपनी सारी पर्सनल प्रॉपर्टी इस फिल्म पर लगा दी थी. अभी तक ये फिल्म रिलीज नहीं हुई है. वैसे भी, संपत्तियां संकट के समय के लिए ही होती है. इलसिए उन्होंने इस बंगले को पैसों के लिए बेच दिया.

हालांकि फिल्म अभिनेती ने इस बंगले का उन्होंने 40 करोड़ दाम लगाया था. लेकिनं मजबूरी के चलते उन्होंने 32 करोड़ में अपने उस बंगले को बेच दिया. क्योंकि उन्हें पैसों की जरूत थी. यह भी पढ़े: Ajay Rai on Kangana Ranaut: कंगना रनौत देश के किसानों से मांगें माफी, भाजपा पार्टी से निकाले- अजय राय

 2017 में ₹20 करोड़ में ख़रीदा था: 

कंगना ने अपने इस बंगले को 2017 में ₹20 करोड़ में ख़रीदा  था. जिस बंगले से उनके ऑफिस का भी यही से कम चलता था.  उन्होंने इस बंगले को खरीदने के बाद  2019 में वहां मणिकर्णिका फिल्म्स का अपना कार्यालय शुरू किया.

2020 में BMC का तोड्क कार्रवाई भी हुई थी:

कंगना के इस बंगले पर सितंबर 2020 में BMC ने प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया था/ कथित अनधिकृत निर्माण के आधार पर यह तोड़फोड़ की गई थी। जिसके लिए वह काफी सुर्खियों में रही थीं.

 अंधेरी में ₹1.56 करोड़ में नया ऑफिस खरीदा:

कंगना ने बांद्रा में अपना बंगला बेचने केबाद फिर अंधेरी में ₹1.56 करोड़ में एक नया ऑफिस  खरीदा. जो 407 वर्ग फुट में फैला हुआ है.बताया गया है कि 19वीं मंजिल पर स्थित इस ऑफिस को ऑन पेपर 38,391 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से खरीदा गया था.

कंगना की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी

एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की बात करें तो ये 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही थी मगर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से इसकी रिलीज को रोक दिया गया था. कंगना ने फिल्म के पोस्टपोन होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर अपने फैंस को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेरे निर्देशन में बनी फिल्म इमरजेंसी को पोस्टपोन कर दिया गया है, हम अभी भी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट का वेट कर रहे हैं, नई रिलीज की तारीख जल्द ही अनाउंस की जाएगी. जिसके बारे में जल्द ही घोषणा करूंग.

Share Now

\