आमिर खान ने अपनी बेटी इरा को प्यार भरे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, देखें ये क्यूट तस्वीर
आमिर खान ने अपनी बेटी इरा को प्यार भरे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई (Photo Credits: Instagram)

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) आज अपना 21वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास अवसर पर आमिर ने उन्हें प्यार भरे अंदाज में विश किया है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने सोशल मीडिया पर इरा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने इरा के लिए एक खास संदेश भी लिखा. आमिर द्वारा शेयर की गई फोटो काफी पुरानी है. तस्वीर में आमिर भी काफी यंग लग रहे हैं. उनके बाल काफी लंबे है और साथ ही उन्होंने एक मूछ भी रखी है.

आमिर ने तस्वीर को कैप्शन दिया कि, "21वें जन्मदिन की बधाई...इरा..मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम इतनी जल्दी बड़ी हो गई.तुम मेरे लिए हमेशा 6 साल की रहोगी. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं- पापा." एक नजर डालिए आमिर के क्यूट पोस्ट पर:-

 

View this post on Instagram

 

Happy 21st @khan.ira !!! Can't believe you got there so fast! You will always remain 6 for me! Love you. Papa.

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

यह भी पढ़ें:- आमिर खान की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 2020 की क्रिसमस पर होगी रिलीज

आपको बता दें कि आमिर खान को जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा जाएगा. इस साल अपने जन्मदिन के अवसर पर आमिर ने अपनी इस फिल्म की घोषणा की थी. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक होगी. फिल्म में शरमन जोशी भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. अद्वैत चंदन फिल्म का निर्देशन करेंगे और यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.