Aamir Khan टैलेंट की पहचान करने में हैं एकदम माहिर, एक्टर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के अंदर इमरान खान से लेकर फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा जैसे सितारों का संवारा करियर!
फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी आमिर खान प्रोडक्शंस की ही देन हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर 'दंगल' में फोगाट सिस्टर्स की भूमिका निभाई, और साबित किया कि कैसे आमिर खान प्रोडक्शंस उभरते अभिनेताओं के लिए शानदार मौका हो सकता है.
Aamir Khan: आमिर खान प्रोडक्शंस ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक पावरहाउस के रूप में अपनी अच्छी पहचान बनाई है. ये एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस है जिसने न केवल आकर्षक कहानियां पेश की, बल्कि कई नए चेहरों को एक मंच भी दिया जो अपने करियर में सफल साबित हुए और हो रहे हैं. जी हां, सालों से आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी ने दुनिया के सामने कई युवा प्रतिभाओं को पेश किया हैं, जिनमें से कई घरेलू नाम बन चुके हैं. इस लिस्ट में इमरान खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, दर्शील सफारी जैसे और भी सितारें शामिल हैं. Salaar: Prabhas स्टारर 'सालार' ने रिलीज से पहले ही Tiger 3, Pushpa 2 और Dunki को छोड़ा पीछे, 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक!
सबसे पहले बात इमरान खान की, जिन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू 'जाने तू... या जाने ना' के साथ किया, जिन्हें आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक ब्रेक दिया था. फिल्म में मिलनसार और भरोसेमंद जय धवन के रूप में उनके किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई और उनकी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया.
फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी आमिर खान प्रोडक्शंस की ही देन हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर 'दंगल' में फोगाट सिस्टर्स की भूमिका निभाई, और साबित किया कि कैसे आमिर खान प्रोडक्शंस उभरते अभिनेताओं के लिए शानदार मौका हो सकता है. फिल्म में उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचाया और उनके सफल करियर्स की तरफ इशारा किया. दोनों अभिनेत्रियां उसके बाद से कई क्रिटिकली अक्लेमड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं और एक फैन बेस भी तैयार किया.
यहां दर्शील सफारी को भला कौन भूल सकता हैं, जिन्होंने तारे ज़मीन पर में एक डिस्लेक्सिक बच्चे का रोल निभाया और ऑडियंस के दिलों को छू लिया. इससे एक बार फिर साफ हो गया कि असाधारण टैलेंट को निखारने में आमिर खान प्रोडक्शंस वकाई में बेमिशाल है. फिल्म में उनकी क्यूट परफॉर्मेंट ने उन्हें एक स्टार बना दिया और इंडस्ट्री में भी फेमस कर दिया. Rambaan:'रामबाण' के जरिए 8 साल बाद साथ आए मोहनलाल और निर्देशक जोशी, जारी हुआ फिल्म का पहला पोस्टर (View Pic)
आमिर खान प्रोडक्शंस की स्टोरीटेलिंग और नई कलाकारों को बढ़ावा देने की डेडिकेशन नए अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को चमकने के लिए एक मंच प्रदान करने में लगातार सफल साबित हुआ है. आमिर खान, जो फिल्म निर्माण के प्रति अपने खास नजरिए के लिए जाने जाते हैं, न्यू कमर्स में काबिलियत पहचानने में भी माहिर हैं, और उन्हें अक्सर नए लोगों को गाइड करते देखा गया है.
इमरान खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और दर्शील सफारी जैसे सितारों की सफलता उभरती प्रतिभाओं के करियर को आकार देने में आमिर खान प्रोडक्शंस की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है.