Sitaare Zameen Par Release Update: आमिर खान ने किया 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट का ऐलान, वडोदरा में शूट हुआ क्लाइमैक्स!
अभिनेता आमिर खान ने गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी आगामी फिल्मों से जुड़ी जानकारी साझा की.
Sitaare Zameen Par Release Update: अभिनेता आमिर खान ने गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी आगामी फिल्मों से जुड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तारे जमीन पर' के सीक्वल 'सितारे जमीन पर' का क्लाइमैक्स वडोदरा में शूट किया गया है. आमिर ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "तारे जमीन पर का सीक्वल 'सितारे जमीन पर' है, और उस फिल्म का क्लाइमैक्स वडोदरा में शूट किया गया." Aamir Khan की बेटी Ira ने मानसिक स्वास्थ्य संघर्षों पर किया खुलासा, माता-पिता के तलाक को बताया जीवन बदलने वाला मोड़
गौरतलब है कि इस फिल्म में आमिर ने 16 साल बाद दर्शील सफारी के साथ काम किया है, जिन्होंने 'तारे जमीन पर' में इशान का किरदार निभाया था. गुजरात के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए आमिर ने बताया, "जब मैं छोटा था, मेरे पिता की कई फिल्में गुजरात में शूट हुई थीं. उस समय मैं बहुत छोटा था और उनके साथ आता था. आज यहां आकर सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं."
उन्होंने वडोदरा शहर में आए बदलावों पर बात करते हुए कहा, "वडोदरा में काफी बदलाव हुए हैं. यहां अब कई शानदार इमारतें हैं और सड़कें भी काफी बेहतर हो गई हैं. जब मैं पहली बार यहां आया था, तब मेरी उम्र करीब 12 साल थी. अब इस इलाके में बहुत बदलाव हो चुके है."
'सितारे जमीन पर' के बारे में बात करते हुए आमिर ने बताया कि यह फिल्म इशान की कहानी को आगे बढ़ाती है और इस साल के अंत तक क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की योजना है. आमिर इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. इसमें जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदार निभा रही हैं.