Jab Tak Hai Jaan के 8 साल पूरे, एआर रहमान ने किया याद

बॉलीवुड की हिट फिल्म 'जब तक है जान' को रिलीज हुए 8 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर मशहूर गायक-संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म के लिए संगीत बनाने को याद किया. यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 'जब तक है जान' में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने अभिनय किया है.

Jab Tak Hai Jaan के 8 साल पूरे, एआर रहमान ने किया याद
कैटरीना कैफ, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की हिट फिल्म 'जब तक है जान' (Jab Tak Hai Jaan) को रिलीज हुए 8 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर मशहूर गायक-संगीतकार ए आर रहमान (A. R. Rahman)फिल्म के लिए संगीत बनाने को याद किया. यश चोपड़ा (Yash Chopra) द्वारा निर्देशित फिल्म 'जब तक है जान' में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अभिनय किया है.

फिल्म में दिए गए संगीत को याद करते हुए एआर रहमान ने कहा, "इसमें निर्देशक यश चोपड़ा के साथ काम करना बहुत रोमांचक रहा, क्योंकि उनके अंदर बच्चों जैसी ताकत भरी हुई है और उनमें काम को लेकर काफी जुनून है. यह जानकर काफी खुशी होती है कि उनका वाईआरएफ स्टूडियो और फिल्मों के पीछे बड़ा योगदान है. यह भी पढ़े: ए आर रहमान ने लगाया आरोप बॉलीवुड में एक गैंग के कारण नहीं मिल रहा काम 

रहमान ने कहा, "आप ऐसे अनुभवी व्यक्ति से कुछ चीजों की उम्मीद करते हैं, जो हमेशा सबसे नए स्टोरी को चुनते हैं. उनके पास वह अतिरिक्त गुण हैं, जिसके माध्यम से वह नई चीजों को लेकर फिर से उसे अपनी जरुरत के अनुसार ढाल लेते हैं."


संबंधित खबरें

Highest Tax Paying Celebrity in India: इस साल किस सेलिब्रिटी ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स? देखें टॉप 10 में कौन से नाम हैं शामिल

Aamir, Salman and Shah Rukh in one film: आमिर खान का खुलासा - शाहरुख और सलमान के साथ फिल्म करने पर हो रही बातचीत, बोले- 'जल्द होगा सपना साकार' (Watch Video)

Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र सीएम के शपथ ग्रहण में शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर ने लगाया एक दूसरे को गले, देखें Video

Dua Lipa ने मुंबई कॉन्सर्ट में Shah Rukh Khan के गाने पर किया जबरा डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)

\