रोहित शेट्टी के शो' खतरों के खिलाड़ी 10' में होगी इस मशहूर बॉलीवुड सिंगर की एंट्री

रोहित शेट्टी के मशहूर स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी' का अगला सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. शो के 10वें सीजन में अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान की एंट्री हो सकती है. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सुरों की महफिल सजाने वाले शान अब शो पर अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे

रोहित शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के पॉपुलर स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 10' (Khatron Ke Khiladi Season 10) में बॉलीवुड सिंगर शान भी इस बार हिस्सा लेने जा रहे हैं. शो का अगला सीजन जल्द ही प्रसारित किया जाएगा. इस बार ये शो बुल्गारिया (Bulgaria) में शूट किया जाएगा जिसमें शान भी कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे. अब तक कई सारे सेलिब्रिटीज इस शो में भाग ले चुके हैं. अब एक्टर्स के बाद सिंगर्स भी शो में दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शो के पिछले दो सीजन की सफलता के बाद इसके मेकर्स शो के अगले सीजन को पेश करने जा रहे हैं. इसके लिए कई सारे मशहूर सेलिब्रिटीज को शो में कास्ट किया जाएगा. सिंगर शान (Shaan) भी इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं. अब तक वो कई सारे शोज में बतौर जज नजर आ चुके हैं. लेकिन इस बार वो एक कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे.

आपको बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 10' की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी. शो में शान के अलावा टीवी एक्टर करण पटेल, करिश्मा तन्ना, कविता कौशिक, पूजा बनर्जी, डांस कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे और कॉमेडियन बल्राय सयाल नजर आएंगे.

बताते चलें कि 'खतरों के खिलाड़ी' के पहले दो सीजन को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने होस्ट किया था तो वहीं शो के तीसरे सीजन को प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने होस्ट किया. इसके बाद रोहित शेट्टी इस शो को संभालते आ रहे हैं सिवाय सीजन 7 के जिसे अर्जुन कपूर ने होस्ट किया.

Share Now

\