फिल्म ‘डोर’, ‘मर्दानी’, ‘इकबाल’, ‘एक हसीना थी’ जैसी फिल्मों की एडिटिंग कर चुके जाने माने बॉलीवुड संपादक संजीव दत्ता (Sanjeev Dutta) का रविवार को निधन हो गया.
वह 54 वर्ष के थे. दत्ता कुछ साल से कोलकाता में रह रहे थे और वह एफटीआईआई (FTII) के पूर्व छात्र थे. वह लंबे समय से नागेश कुकुनूर (Nagesh Kuknoor) के साथ जुड़े थे और उनकी लगभग सभी फिल्मों में संपादन किया था.
नागेश फिलहाल कनाडा (Canada) में है और उन्होंने दत्ता के निधन की पुष्टि की है. उनके निधन (demise) से बॉलीवुड में शोक की लहर है.
उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए फिल्म निर्देशक सुजोय घोष (Sujoy Ghosh) ने ट्विटर पर लिखा, "हमारे सबसे बेहतरीन एडिटर संजीब दत्ता. हम आपको मिस करेंगे."
one of our finest editor sanjib datta.
bhalo thakis kaka... we will miss you. pic.twitter.com/7c6tmXVKHX
— sujoy ghosh (@sujoy_g) September 15, 2019
असरानी (Asrani) ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "संजीब दत्ता के निधन कि खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. वो बेहतरीन एडिटर थे जिनकी प्रतिभा नागेश कुकनूर की फिल्मों को नई दिशा दिया करती थी. संजीब के साथ मैंने आशाएं और तस्वीर 8x10 में एडिटिंग के लिए क्रेडिट शेयर किया था."
(With Inputs from PTI)