विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर, 1946 को हुआ था. 70-80 के दौर में उन्हें एक सुपरस्टार के रूप में जाना जाता था लेकिन अचानक उन्होंने फिल्मों से सन्यास ले लिया था. उन्हें अपने जीवन में कुछ कमी सी महसूस हो रही थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि दौलत शोहरत होने के बावजूद भी उन्हें अपनी लाइफ में कुछ खालीपन महसूस हुआ और इसलिए उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया था. इसके बाद विनोद खन्ना अमेरिका चले गए थे और वहां पर आध्यात्मिक गुरु ओशो के आश्रम में रहने लगे थे. बताया जाता है कि वह वहां पर काफी सादगी भरा जीवन जीने लगे. तकरीबन 5 साल तक विनोद खन्ना अमेरिका में ही रहे.
जब वह आश्रम में थे तो उन्हें टॉयलेट भी साफ करना पड़ता था और उन्होंने एक माली के रूप में भी काम किया. उस समय भारत में लोग उन्हें 'सेक्सी सन्यासी' के नाम से पुकारने लगे. सन्यास लेने की वजह से उन्हें कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. उन्हें उनकी पत्नी ने तलाक दे दिया. फिर साल 1990 में उन्होंने कविता से शादी कर ली.
बताया जाता है कि विनोद खन्ना असल में इंजीनियर बनना चाहते थे पर उनका पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगा. उन्होंने थिएटर में अपनी किस्मत आजमाई और फिर वह एक एक्टर बन गए. उनकी पहली फिल्म का नाम 'मन की मीत' था. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. आज भी लोग उनकी फिल्मों को उतने ही शौक से देखते हैं. 27 अप्रैल, 2017 को विनोद खन्ना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.