जन्मदिन विशेष- ऐश्वर्या राय बच्चन: 9वीं क्लास में शूट किया पहला कमर्शियल एड, जानें उनकी जिंदगी से जुड़े ये अनुसने किस्से
ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस से उन्हें ढ़ेरों बधाई संदेश मिल रहे हैं
ऐश्वर्या राय बच्चन के 45वें जन्मदिन पर आज फिल्म इंडस्ट्री से उनके दोस्त, उनके परिवारवाले समेत उनके करोड़ों फैंस उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. मनोरंजन जगत में ऐश्वर्या का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है. बता दें ऐश्वर्या को छोटी उम्र से ही एक्टिंग और डांस का शौक था लेकिन उन्होंने कभी एक्टिंग में कदम रखने का प्लान नहीं किया था. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद ऐश्वर्या ने कुछ ही सालों में बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की. इसी के साथ वो अपने पर्सनल रिलेशनशिप्स को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं.
आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे ही अन सुने फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने सन 1997 में तमिल फिल्म 'Iruvar' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
2003 में वो पहली ऐसी भारतीय अभिनत्री बनीं जिन्हें कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर के तौर पर चुना गया.
शुरुआत में ऐश्वर्या को मेडिसिन से जुड़े क्षेत्र में करियर बनाना था. लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने के लिए रचना संसद अकैडमी ऑफ आर्किटेक्चर में एडमिशन ले लिया. लेकिन इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाया.
ऐश्वर्या जब 9 साल की थी तब कैमलिन पेन्सिल्स के लिए उन्होंने पहली बार कमर्शियल एड में काम किया.
2012 में फ्रांस सरकार द्वारा उन्हें 'Ordre des Arts et des Lettres' का सम्मान दिया गया.
1992-1993 में मुंबई दंगों के दौरान उन्होंने आमिर खान के साथ पेप्सी एड के लिए महज एक रात में शूटिंग पूरी की.
उन्हें लेकर मीडिया द्वारा लिखे गए सभी लेख और आर्टिकल्स को सहेज कर रखना पसंद करती हैं.
ऐश्वर्या ने इस वर्ष पहली बार इंस्टाग्राम के साथ सोशल मीडिया पर डेब्यू किया. लेकिन सोशल मीडिया पर पहले दिन उन्हें कोई खास रिस्पोंस नहीं मिला जिसके चलते वो अपनी टीम से नाराज भी हो गईं थी.