Bigg Boss 17: अभिनेत्री Ankita Lokhande अपने पति विक्की से हुई आहत

'बिग बॉस' के सीजन 17 में एक प्रतियोगी के रूप में नजर आने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन से परेशान हो गई हैं. उन्‍हाेंने कहा कि वह आहत हैं और अकेला महसूस कर रही हैं.

Ankita Lokhande (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 18 अक्टूबर : 'बिग बॉस' के सीजन 17 में एक प्रतियोगी के रूप में नजर आने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन से परेशान हो गई हैं. उन्‍हाेंने कहा कि वह आहत हैं और अकेला महसूस कर रही हैं. बुधवार को निर्माताओं द्वारा साझा किए गए नए प्रोमो में अंकिता को भावुक और आंसू भरी आंखों के साथ देखा जा सकता है, और वह विक्की (विकास) से बात कर रही है.

उन्होंने कहा, ''आप इस रिश्ते को बहुत ही सहजता से ले रहे हैं. तुमने मुझे घर से आते वक्त बोला था हम सब साथ रहेंगे, हम दोनों तो कहीं नहीं हैं. बिग बॉस में मैं क्यों जा रही थी. मेरे पास अब समर्थन नहीं है.” अभिनेत्री ने आगे कहा, “मेरे लिए मुझे दुनिया हर्ट नहीं कर सकती, मेरा इंसान कर सकता है. मैंं हर्ट हो रही हूं. मैं अकेली हूं." वीडियो को कैप्शन दिया गया था, “अंकिता हुई है विक्की से हर्ट, वह उसका दिल कैसे जीतेगा और उसका विश्वास दोबारा हासिल करेगा?” यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17: एग्रेसिव होने पर Abhishek Kumar पर भड़के बिग बॉस, दी लास्ट वार्निंग

'बिग बॉस 17' के वर्तमान प्रतियोगी हैं जिग्ना वोरा, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, नवीद सोले, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक कुमार, ईशा मालविया, रिंकू धवन, अरुण मैशेट्टी, सनी आर्य, फि‍रोजा खान, सोनिया बंसल और मन्नारा चोपड़ा. यह शो कलर्स और जियोसिनेमा पर प्रसारित होता है. अंकिता अगली बार फिल्‍म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में दिखाई देंगी.

Share Now

\