Bigg Boss 16: घर में फूट-फूट कर रोए Shalin Bhanot, कहा- हमेशा मर्दों की गलती नहीं होती

'बिग बॉस 16' के घर में जब बिग बॉस ने घरवालों को सुम्बुल तौकीर और उनके पिता के बीच की ऑडियो क्लिप दिखाई तो इसको सुनकर पहले तो शालिन को गुस्सा आ गया फिर इसके बाद वह फूट फूट कर रो पड़े.

शालिन भनोट और टीना दत्ता (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 25 नवंबर : 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर में जब बिग बॉस ने घरवालों को सुम्बुल तौकीर और उनके पिता के बीच की ऑडियो क्लिप दिखाई तो इसको सुनकर पहले तो शालिन को गुस्सा आ गया फिर इसके बाद वह फूट फूट कर रो पड़े. सुम्बुल के पिता ने खराब स्वास्थ्य के बहाने, निर्माताओं से सुम्बुल से बात करने की अनुमति मांगी और उन्हें सलाह दी कि वह शालिन को उनकी औकात दिखाएं.

इसको सुनने के बाद शालिन को बहुत बुरा लगा. शालिन ने इसको सुनने के बाद कहा, "गलती हमेशा लड़के की होती है." शालीन काफी परेशान नजर आ रहे थे. ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं कहा है. इससे पहले, सुम्बुल के पिता शुक्रवार का वार में दिखाई दिए थे और उन्होंने शालिन और टीना को तब भी बहुत कुछ सुनाकर उन पर आरोप लगाए थे. यह भी पढ़ें : Ajay Devgn Visited The Kashi Vishwanath Temple: Drishyam 2 ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने काशी पहुंचे Ajay Devgn

शालिन ने कई मौकों पर सुम्बुल को एक बच्चे की तरह माना और यह भी कहा था कि 'छोटी बच्ची है वो'. जब सलमान खान ने सुम्बुल से शालीन के प्रति जुनूनी होने का सामना किया और घर के अंदर सभी सहमत हो गए, तो यह सुम्बुल के पिता के साथ अच्छा नहीं हुआ, जिन्होंने अपनी बेटी की छवि को सही करने के लिए शालिन पर आरोप लगाए.

Share Now

\