Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक की एक्टिंग करते दिखे रोनित आसरा, फनी वीडियो देख लोटपोट हो जाएंगे आप
रोनित ने जो नया वीडियो बनाया है उसमे वो रुबीना को कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं. अब रोनित का ये वीडियो लोगों के बीच छाया हुआ है. इस वीडियो में रोनित हुबहू रुबीना की नकल करते दिखाई दे रहे हैं. रोनित ने इस दौरान रुबीना को कॉपी भी कर कर रखा है.
बिग बॉस में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) जब से आई अपने गेम से सबको इम्प्रेस कर रखा है. शो खत्म होने में महज 1 हफ्ते ही बचे हैं. ऐसे में रुबीना को अहम् दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. रुबीना की फैंस के बीच दमदार फैन फॉलोविंग हैं. सोशल मीडिया पर वो आए दिन ट्रेंड होती रहती है. यही कारण है उनके जीतने को लेकर फैंस ने काफी उम्मीदें लगा रखी हैं. वैसे रुबीना ने टिकट टू फिनाले भी जीत लिया है. वैसे वो शो का ताज जीत पाएगी या नहीं ये तो कुछ ही दिन पता चला जाएगा. लेकिन रुबीना एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है. वजह है सोशल मीडिया स्टार रोनित आसरा का नया वीडियो.
दरअसल रोनित ने जो नया वीडियो बनाया है उसमे वो रुबीना को कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं. अब रोनित का ये वीडियो लोगों के बीच छाया हुआ है. इस वीडियो में रोनित हुबहू रुबीना की नकल करते दिखाई दे रहे हैं. रोनित ने इस दौरान रुबीना को कॉपी भी कर कर रखा है. आप भी देखिए रोनित का ये खास वीडियो.
आपको बता दे कि घर में हुए नए टास्क में रुबीना दिलैक ने भले ही बाजी मारी है लेकिन वो राखी पर पानी डालने के चलते पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हैं. ऐसे में रुबीना ने फाइनल में जाने का मौका निक्की तंबोली को दिया है. जबकि वहीं खबर है कि राखी सावंत को भी फाइनल का टिकट मिल चुका है.