Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ Hot बेड रूम सीन देकर पछता रही हैं रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा से कही ये बात 

टीवी शो 'बिग बॉस 13' में हाल ही में घर का माहोल काफी रोमांटिक बना हुआ था. घर में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने एक टास्क को पूरा करने के लिए साथ मिलकर रिमंटिक सीन भी दिया. इसे लेकर अब कहीं न कहीं रश्मि पछता रही हैं.

Bigg Boss 13 Updates: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss13) में हाल ही में घर का माहोल काफी रंगीन बना हुआ था. घर में एक टास्क को पूरा करने के लिए रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने एक रोमांटिक सीन शूट किया जिसे देखकर दर्शक भी हैरान थे. शो में रश्मि और सिद्धार्थ ने अपने टीवी शो 'दिल से दिल तक' (Dil Se Dil Tak) को रीक्रिएट करते हुए हॉट सीन्स दिए. अपने इन कोजी सीन्स (Cozy Scenes) को लेकर अब रश्मि को कहीं न कहीं पछतावा भी हो रहा है.

ये बात खुद रश्मि शो में कहती हुईं नजर आईं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रश्मि सिद्धार्थ के साथ अपने रोमांटिक सीन्स को लेकर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) से बात करती हुई नजर आईं. टास्क के बाद रश्मि किचन में थोड़ी नाराज दिखाई दे रहीं थी. इसपर पारस ने उनसे इसकी वजह पूछी. इसपर रश्मि ने अज्वाब दिया, "वहां शीशे के पास एक सीन था जहां सिद्धार्थ और मुझे शीशे को बीच में रखकर किस करना था. मुझे लगा हमें गाल पर किस करना होगा लेकिन हम लिप टू लिप किस कर बैठे."

रश्मि की ये बात सुनकर पारस ने उन्हें समझाते हुए कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि वो टास्क का एक हिस्सा था. इतना ही नहीं, उसेअसल किस नहीं कहा जाएगा क्योंकि बीच में शीशा था और उन्होंने अपने टास्क को बढ़िया ढंग से परफॉर्म किया है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: क्या बदल जाएगा रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता, दिल से दिल तक के Hot बेडरूम सीन को रिक्रिएट करते आए नजर

पारस के समझाने के बावजूद रश्मि को काफी हद तक इस बात से फर्क पड़ता दिखाई दिया और वो ये सोच में डूबी थी कि उनके सीन को टीवी पर किस तरह से दिखाया गया होगा. इसपर पारस ने उन्हें कहा कि जो होना था वो तो हो गया और अब उन्हें सकारात्मक सोच रखनी चाहिए.

Share Now

\