Bhojpuri Hot Song: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के अपने दमदार अभिनय के साथ अपनी मस्त-मस्त आवाज से भी लोगों को अपना फैन बना लेते हैं. यही वजह है कि पवन सिंह फिल्मों के साथ म्यूजिक एल्बम में भी खूब छाए रहते हैं. गाना चाहे किसी भी कैटेगरी का हो लोगों का मूड बनना पवन सिंह को बखूबी आता है. भक्ति, रोमांटिक और पार्टी हर गाने में पवन सिंह रंग जमा जाते हैं. यही वजह है कि यूट्यूब पर उनके गाने आए दिन मिलियन व्यूज क्रॉस करते रहते हैं.
अब पवन सिंह का नया गाना लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. मीठा मीठा बथे कमरिया हो (Mitha Mitha Bathe Kamariya) में पवन सिंह ने ना केवल सिंगिंग से कमाल किया है बल्कि गाने में बोल्ड सीन देकर भी लोगों को हैरान कर दिया है. यह भी पढ़े: Bhojpuri Hot Song Video: बारिश में भीगती एक्ट्रेस मोनालिसा का बोल्ड भोजपुरी गाना हुआ वायरल, हॉटनेस उड़ा देगी आपके होश
पवन सिंह के इस गाने को अब तक 2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. जिसमें पवन सिंह के साथ डिम्पल सिंह की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. इस गाने के लिरिक्स दिया अरुण बिहारी ने जबकि म्यूजिक दिया है आशीष वर्मा ने.