Bhojpuri Hot Song: भोजपुरी सिनेमा में बोल्ड गानों की भरमार है. दर्शकों को भी ऐसे गाने बेहद पसंद आते हैं. इसलिए मेकर्स भी डिमांड के चलते फिल्मों में बोल्ड गानों की भरमार करते हैं. लेकिन इस गाने में अगर पवन सिंह हो तो ये इसका धमाका करना लाजमी है. ऐसा ही एक गाना यूट्यूब पर दिनों काफी छाया हुआ है. पवन सिंह और निधि झा की फिल्म क्रैक फाइटर का गाना ढिबरी में रहुए ना तेल यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.
इस गाने में पवन सिंह और निधि झा के बीच जमकर रोमांस देखने को मिल रहा है. पवन का मस्त अंदाज और निधि जहां की अदाएं गाने में फैंस को दीवाना बना रही है. इस गाने को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. यह भी पढ़े: Hot Bhojpuri Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और रानी चटर्जी का डांस कम्पटीशन देखकर खेसारी लाल यादव भी हुए दंग, देखें हॉट वीडियो
इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है. जबकि म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. पिछले साल रिलीज पवन सिंह की फिल्म क्रैक फाइटर उनके करियर की सबसे महंगी फिल्म रही. इस फिल्म पर जमकर पैसा बहाया गया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत भी थी. क्रेक फाईटर' का निर्देशन सुजित कुमार सिंह ने किया है.