Bhojpuri Hot Song: बेहद ही बोल्ड है खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का गाना ‘कमर लोड सही ना’, म्यूजिक कर देगा आपको मस्त
खेसारी की मस्त मस्त आवाज और डांस के साथ काजल राघवानी के अदाओं का रस मिलता है तो दर्शकों के लिए एक जबरदस्त चासनी बनकर तैयार हो जाती हैं.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन जोड़ियों में से एक है. दोनों का हिट फिल्म की गारंटी माना जाता है. मेकर्स भी इस जोड़ी को लेकर काफी कम्फर्ट रहते हैं. फिल्मी परदे पर जब ये साथ आते हैं अपनी केमिस्ट्री से सभी को दीवाना बना जाते हैं. खेसारी की मस्त मस्त आवाज और डांस के साथ काजल राघवानी के अदाओं का रस मिलता है तो दर्शकों के लिए एक जबरदस्त चासनी बनकर तैयार हो जाती हैं. ये चासनी जितनी पुरानी होती जाती है उतनी ही मिट्ठी भी. यही वजह है दोनों यूट्यूब पर दोनों के कई पुराने गाने आए दिन वायरल होते रहते हैं.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ऐसा ही गाना कमर लोड सही ना अब काफी वायरल हो रहा है. इस गाने को खेसारी ने खुद गाया है जबकि लिरिक्स लिखे हैं कुंदन प्रीत ने. म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने. यह भी पढ़े: Bhojpuri Hot Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांटिक गाना 'खोल दी केवाड़ी भईल भोर हुआ वायरल, वीडियो बना देगा दीवाना
आपको बता दे कि खेसारी और काजल ने साथ मिलकर कई हिट फिल्में दी है. जिसमें हम है हिंदुस्तानी, दुल्हन गंगा पार की, दबंग आशिक, कूली नंबर 1, दबंग सरकार, मेहंदी लगा के रखना और नागदेव जैसी कई फिल्म दी है.