Bhojpuri Holi Songs: पानी में भी आग लगा देने वाली हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी पर बने हैं कई होली गानें, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
काजल राघवानी पर होली के बने जैसे पिया घरे नाही आया जी’,‘फगुआ में रंग डालेद भितरिया’, ‘ई रानी हम इंतजार कर तानी’, ‘आवा न चोली में रंग डलवाला’ और ‘भिंजा दी अंगिया’ काफी फेमस है.
होली (Holi) की धूम बॉलीवुड के साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में भी खूब दिखाई देती हैं. होली के मौके पर हर साल नए नए गाने रिलीज होते हैं. फिर चाहे वो खेसारी लाल यादव हो या पवन सिंह हर कोई होली के मौके को जरूर भुनाते दिखाई दे जाता है. लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में होली गानों के लिए मेकर्स को जो सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस हैं वो है हॉट एंड बोल्ड काजल राघवानी (Kajal Raghwani). अपनी अदाओं और अंदाज से फैन्स का दिल लूट लेने वाली काजल राघवानी पर कई होली के गाने फिल्माए गए हैं. फिर चाहे एक्टर कोई भी लेकिन होली के लिए जिस एक्ट्रेस पर मेकर्स भरोसा दिखाते हैं वो हैं काजल राघवानी.
काजल राघवानी पर होली के बने जैसे पिया घरे नाही आया जी’,‘फगुआ में रंग डालेद भितरिया’, ‘ई रानी हम इंतजार कर तानी’, ‘आवा न चोली में रंग डलवाला’ और ‘भिंजा दी अंगिया’ काफी फेमस है. तो चलिए होली से पहले आपको दिखाते हैं काजल राघवानी पर फिल्माए गए तमाम भोजपुरी के हिट गाने. जो आज भी जमकर सुने जाते हैं.
ई रानी हम इंतजार कर तानी
पिया घरे नाही आया जी
भिंजा दी अंगिया
बताव कहां डाली
फगुआ में रंग डालेद भितरिया
तो ये थे काजल राघवानी के तमाम वो होली के सुपरहिट गाने जिसे लोगों ने जमकर पसंद किया. इन गानों को अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर आप भी इसे ख़ास बना सकते हैं.