Bala Quick Movie Review: आयुष्मान खुराना का शानदार अभिनय, एंटरटेनमेंट से भरपूर है फिल्म

आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की फिल्म 'बाला' कल यानी 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म आज के दौर में युवाओं में बाल झड़ने क बीमारी को एक कॉमिकल अंदाज में कहानी के रूप में पेश करती है. इस फिल्म का दर्शकों का काफी इंतजार भी है और इसे देखने से पहले पढ़ें हमारा ये रिव्यू.

बाला ट्रेलर (Photo Credits: YouTube)

Bala Quick Movie Review: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक बार फिर एक मजेदार कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बाला' (Bala) कल यानी 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. जैसा कि इस फिल्म के ट्रेलर में देखा गया, फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के माध्यम से एक ऐसे इंसान की जिंदगी के संघर्ष को दर्शाया है जो बाल झड़ने की समस्या से ग्रस्त है. आज के दौर में खासतौर पर युवाओं के बीच बाल झड़ने की समस्या काफी हद तक देखने को मिलती है. इसी स्थिति को मेकर्स ने बड़े ही कॉमिक अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया है.

इस फिल्म में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और यामी गौतम (Yami Gautam) भी लीड रोल में हैं. फिल्म को देखने से पहले पढ़ें हमारा ये शॉर्ट रिव्यू. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से बाल मुकुंद का किरदार निभा रहे आयुष्मान को जवानी में बाल झड़ने की परेशानी के कारण समाज में हर जगह शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. उनकी गर्लफ्रैंड के साथ उनका ब्रेकअप हो जाता है और साथ ही शादी के लिए रिश्ते भी जल्दी नहीं मिलते हैं. फिल्म में भूमि पेडनेकर आयुष्मान की स्कूल की दोस्त हैं जो अपने काले रंग के कारण व्यथित हैं. फिल्म में आयुष्मान और भूमि की आपस में नहीं बनती लेकिन ये दोनों ही अपनी-अपनी के कारण परेशान हैं.

फिल्म के डायलॉग्स, इसकी कॉमिक टाइमिंग्स काफी बढ़िया है. फिल्म की कहानी को बड़ी ही खूबसूरती के साथ पेश किया गया है.

2018 में 'स्त्री' से सभी को एंटरटेन करने वाले अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. हम जल्द ही इस फिल्म का कम्पलीट रिव्यू लेकर आएंगे. तब तक बनें रहें लेटेस्टली हिंदी के साथ.

Share Now

\