Aye Watan Mere Watan: 'ऐ वतन मेरे वतन' में एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाएंगी सारा अली खान

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान जल्द ही अपनी आगामी स्ट्रीमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

Sara Ali Khan (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 23 जनवरी : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही अपनी आगामी स्ट्रीमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही यह फिल्म 2020 की 'कुली नंबर 1' और 2021 की हिट 'अतरंगी रे' के बाद सारा की तीसरी स्ट्रीमिंग फिल्म होगी.

सोमवार को फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म से सारा के किरदार का फस्र्ट लुक वीडियो साझा किया. वीडियो दर्शकों को एक बीते युग में ले जाता है जहां दर्शक सारा को एक कम रोशनी वाले कमरे में वैक्यूम ट्यूबों में प्लग लगाकर रेडियो जैसी डिवाइस को असेंबल करते हुए देखते हैं. जैसे ही वह रेडियो पर बोलना शुरू करती है, वह स्वतंत्रता के संदेश को पूरे देश के साथ तब तक साझा करती है जब तक कि वह दरवाजे पर लगातार पीटने से बाधित न हो जाए. यह भी पढ़ें : Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer: Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का सिजलिंग और युवा जोश से भरपूर ट्रेलर हुआ रिलीज (Watch Video)

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सारा ने कहा, "मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का अवसर पाकर बहुत उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रही हूं. एक कलाकार के रूप में, और इससे भी महत्वपूर्ण एक भारतीय के रूप में, मुझे इस पर गर्व है. एक ऐसे चरित्र को चित्रित करने में सक्षम हूं जो बहादुरी, शक्ति और साहस का प्रतिध्वनित करता है. कन्नन अय्यर सर (निर्देशक) के साथ काम करना एक सरासर विशेषाधिकार है क्योंकि वह खुद इस कहानी में इतने भावुक और भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. एक ऐसे किरदार को निभाना बहुत चुनौतीपूर्ण है जो मेरे द्वारा पहले की गई किसी भी चीज से बहुत अलग है."

फिल्म एक थ्रिलर-ड्रामा है और (तत्कालीन) बॉम्बे में एक कॉलेज गर्ल की यात्रा बताती है, जो एक स्वतंत्रता सेनानी बन जाती है. यह काल्पनिक कहानी 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित है. निर्माताओं ने यह भी कहा है कि यह फिल्म उषा मेहता की बायोपिक नहीं है. सोमेन मिश्रा द्वारा सह-निर्मित, धर्मटिक के करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित 'ऐ वतन मेरे वतन' को दरब फारूकी और कन्नन अय्यर ने संयुक्त रूप से लिखा है. प्रोजेक्ट के लिए फिल्मांकन चल रहा है और फिल्म तैयार होने पर प्राइम वीडियो पर आ जाएगी.

Share Now

\