Avengers: Endgame के सीन्स Tik Tok और Facebook पर हुए लीक, रिलीज से 10 दिन पहले वायरल हुए क्लिप्स
मार्वल कॉमिक्स की सीरीज 'एवेंजर्स एंड गेम' को लेकर दुनियाभर में फैंस के बीच काफी ज्यादा उत्साह है. लेकिन इस फिल्म की रिलीज के कुछ ही दिन पहले इसके सीन्स लीक हो गए
मार्वल कॉमिक्स (Marvel Comics) की सीरीज 'एवेंजर्स: एंड गेम' (Avengers: End Game) के अंतिम चैप्टर की रिलीज के महज 10 दिन पहले इस फिल्म के कई सारे अहम सीन्स सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं. ये सीन्स क्लिप्स के रूप में टिक टोक (Tik Tok) और फेसबुक (Facebook) पर लीक हो चले हैं. फिल्म के मेकर्स ने एवेंजर्स की कहानी को इसकी रिलीज तक गुप्त रखने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन इसके बावजूद इसके कुछ सीन्स अब इंटरनेट पर वायरल (viral) हो गए हैं.
फिल्म को लेकर हुए प्रेस टूर के दौरान भी मेकर्स ने इस बात को लेकर सारा प्रबंध कर रखा था कि इस फिल्म से कोई भी सीन स्पोइलर (spoilers) के रूप में लीक न हो. लेकिन बावजूद इसके फिल्म के 5 मिनट के सीन्स को इंटरनेट पर लीक कर दिया गया. डीएनए की खबर के अनुसार, हालांकि इस फिल्म के लीक्ड सीन्स से इसके अंतिम कहानी का पता नहीं चलता लेकिन दर्शकों को इस फिल्म की कहानी से जुड़े कई अहम बातें पता चलती हैं.
इंटरनेट पर अब जहां कई सारे फैंस अपनी उत्सुकता के कारण इन सीन्स को देख रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने फिल्म के थिएटर में लीक होने तक सोशल मीडिया से ही ब्रेक ले लिया है. इस सीरीज के कई सारे फैन क्लब्स ने भी लीक्ड क्लिप्स को वायरल न करने की सलाह देते हुए फैंस से सहकार्य करने का आग्रह किया है.
आपको बता दें कि एवेंजर्स एंड गेम 26 अप्रैल को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.