अरशद वारसी का अक्षय कुमार पर वार, कहा- अगर मैं Jolly LLB 2 में होता तो भी 100 करोड़ कमाती फिल्म
अरशद वारसी ने फिल्म 'जॉली एलएलबी' में काम किया तो वहीं अक्षय कुमार ने उन्हें 'जॉली एलएलबी 2' में उन्हें रिप्लेस कर दिया
साल 2013 में आई अरशद वारसी (Arshad Warsi) और बोमन की फिल्म 'जॉली एलएलबी' (Jolly LLB) ने न सिर्फ सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीता बल्कि टेलीविजन पर काफी सफलता हासिल की. इस फिल्म को दर्शकों ने तहे दिल से अपनाया जिसके बाद इसके मेकर्स ने 2017 में इस फिल्म का सीक्वल बनाया. इस बार बदलाव ये था कि फिल्म के मेकर्स इस फिल्म से अरशद वारसी को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ रिप्लेस कर दिया. उस दौरान खबरें भी आईं थी कि फिल्म से हटाए जाने के चलते अरशद काफी नाराज भी हैं.
अब एक बार फिर उसी विषय पर बात करते हुए अरशद ने एक बयान दिया है. जूम टीवी से बातचीत में अरशद ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर 'जॉली एलएलबी 2' में बोमन ईरानी (Boman Irani) और मैं एक साथ होते तो ये फिल्म 100 करोड़ की कमाई पार कर जाती. इसी के साथ फिल्म के मेकर्स को और फायदा होता क्योंकि उन्हें अक्षय जैसे महंगे स्टार पर खर्च नहीं करना पड़ता. ये एक बेकार फैसला था."
इसके बाद जब अरशद से 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "इस बार फिल्म में मैं और अक्षय कुमार, दोनों ही नजर आएंगे. अभी के लिए मुझे यही बताया गया है. अक्षय ने मुझसे कहा हम तीनों लोग साथ में करेंगे तो मैंने भी कहा ठीक है."
बता दें कि फिल्म 'जॉली एललबी 2' में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आईं थी.