अर्जुन कपूर को क्यों मुंडवाना पड़ा अपना सिर? मीडिया से अब इस तरह छुपा रहा हैं अपना चेहरा

सिर मुंडवाने के बाद अर्जुन कपूर मीडिया से अपना चेहरा छुपाते दिखाते, सामने आई ये फोटोज

अर्जुन कपूर (Photo Credits: Yogen Shah/Facebook)

अर्जुन कपूर ने अपना सिर मुंडवा लिया है और साथ ही क्लीन शेव लुक को अपनाया है. अब सोचने वाली बात ये है कि ऐसी क्या बात हो गई कि अर्जुन को अपना सिर मुंडवाना पड़ा? एक तरफ जहां सभी इस बात को लेकर असमंजस में पड़े थे वहीं अब मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा भी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अपनी आनेवाली फिल्म 'पानीपत' के लिए अर्जुन ने क्लीन शेव करवाया है. इस फिल्म में वो बाल्ड लुक में नजर आएंगे और इसलिए अब उन्होंने अपना लुक चेंज करवा लिया है.

इस फिल्म में अर्जुन पेशवा सदाशिव राव भाऊ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. साथ ही इस फिल्म में कृति सनॉन भी उनकी दूसरी बीवी पारवती बाई की भूमिका निभाती हुईं नजर आएंगी. अब अपना लुक चेंज करवाने के बाद अर्जुन मीडिया से बचते हुए नजर आ रहे हैं.

हाल ही में मुंबई में अर्जुन को फेस मास्क पहने हुए देखा गया. मीडिया में आई फोटोज में अर्जुन का चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था. साफ जाहिर है कि अर्जुन अभी अपना ये नया लुक रिवील करने के मूड में नहीं हैं.

इस फिल्म का निर्देशन कर रहे आशुतोष गोवारिकर. हाल ही में आशुतोष के ऑफिस से बाहर निकलते समय मीडिया ने उन्हें स्पॉट किया. आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. इस फिल्म में वो परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आए.

Share Now

\