Viral: ‘सुई धागा’ के इस सीन को लेकर ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा, इंटरनेट पर छाए ये मीम्स
अनुष्का शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर ये मीम्स तेजी से वायरल होते नजर आ रहे हैं
अनुष्का शर्मा अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं, कभी अपने पति विराट कोहली को लेकर तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर. इन दिनों अनुष्का अपनी आगामी फिल्म ‘सुई धागा’ के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर छा गई हैं. दरअसल, यशराज फिल्म्स की अगली पेशकश ‘सुई धागा’ में अनुष्का, वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. मेकर्स ने हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया. फिल्म के ट्रेलर में अनुष्का एक देसी हाउसवाइफ के रूप में नजर आईं. फिल्म के एक सीन में उनके एक्सप्रेशन को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स बनाए जा रहे हैं.
ये मीम्स फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहे हैं. इन मीम्स को लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जोड़कर पेश कर रहे हैं जिसके चलते ये अब इंटरनेट पर छा गया है.
इन मीम्स पर डालें एक नजर.
इन मीम्स को देखकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे.
आपको बता दें कि फिल्म ‘सुई धागा’ के माध्यम से वरुण, अनुष्का और फिल्म के मेकर्स एक खूबसूरत मैसेज देना चाहते हैं. फिल्म में स्वदेशी सामानों के उत्पादन और बिक्री पर जोर दिया गया है. इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं और इसका निर्माण मनीष शर्मा ने किया है. ये फिल्म 28 सितंबर, 2018 को रिलीज होने जा रही है.