मणिकर्णिका विवाद: कंगना रनौत के समर्थन में उतरे अनुपम खेर, बांधे तारीफों के पुल
कंगना रनौत और अनुपम खेर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की क्वीन कही जानेवाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कंगना का कहना है कि रानी लक्ष्मीबाई (Rani Lakshmibai) पर आधारित इस फिल्म को लेकर उन्हें बॉलीवुड से किसी भी तरह का समर्थन नहीं मिल रहा है. कंगना ने इस विषय पर खुलकर बात करते हुए मीडिया को बयान दिया.

अब कंगना के समर्थन में अनुपम खेर (Anupam Kher) आगे आए हैं. दरअसल, अनुपम ने ट्विटर पर 'आस्क अनुपम सेशन' के दौरान अपने फैंस से बातचीत की और साथ ही उनकी कुछ ख्वाहिशों की पूरा किया. इसी सेशन के दौरान अनुपम से एक फैन ने कहा, "मणिकर्णिका फिल्म को लेकर बॉलीवुड से कंगना का कोई समर्थन नहीं कर रहा है. क्या आप उनके समर्थन में आगे आकर कुछ शब्द कहना चाहेंगे?"

ये भी पढ़ें: करण जौहर की कठपुतली बनकर रह जाएंगी आलिया भट्ट: कंगना रनौत

इसपर अनुपम ने फौरन जवाब दिया, "कंगना रनौत एक रॉकस्टार हैं. वो लाजवाब हैं. मैं उनके साहस और परफॉर्मेंस की दाद देता हूं. वो महिला सशक्तिकरण की जीती जागती उदाहरण हैं."

आपको बता दें कि कंगना ने उनकी फिल्म का समर्थन न करने को लेकर आमिर खान (Aamir Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) समेत इंडस्ट्री के अन्य स्टार्स को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा, "मानों ये सभी किसी क्लास के स्टूडेंट्स की तरह हैं जो किसी एक बच्चे पर टारगेट कर रहे हैं और अपना ग्रुप बनाकर उनके खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं. मैं अब इन्हें नहीं छोडूंगी, मैं उनके पीछे पड़ जाउंगी और उनकी वाट लगा दूंगी."