Anu Malik’s Mother Passes Away: अनु मालिक की मां Bilquis Malik का निधन, अस्पताल में थीं भर्ती

संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik), अबू मलिक (Abu Malik) और डब्बू मलिक (Daboo Malik ) की मां बिल्किस मलिक (Bilquis Malik) का निधन हो गया है. वह 86 वर्ष की थीं. उन्हें सांताक्रूज कब्रस्तान में दफनाया गया. अबू मलिक ने इस खबर की पुष्टि. दिवंगत संगीतकार सरदार मलिक की पत्नी बिल्किस को गुरुवार को जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था....

अनु मालिक की मां Bilquis Malik का निधन (Photo Credits: Insta)

Anu Malik’s Mother Passes Away: संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik), अबू मलिक (Abu Malik) और डब्बू मलिक (Daboo Malik ) की मां बिल्किस मलिक (Bilquis Malik) का निधन हो गया है. वह 86 वर्ष की थीं. उन्हें सांताक्रूज कब्रस्तान में दफनाया गया. अबू मलिक ने इस खबर की पुष्टि. दिवंगत संगीतकार सरदार मलिक की पत्नी बिल्किस को गुरुवार को जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था. बिलकिस प्रसिद्ध कवि और गीतकार हसरत जयपुरी की बहन थीं. यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम यशिका आनंद हुई सड़क दुर्घटना में घायल, पुलिस को है शराब पीकर गाड़ी चलाने का शक

इस बात की जानकारी अनु मलिक (Anu Malik) के भतीजे यानी डब्बू मलिक के बेटे अरमान मलिक (Armaan Malik) ने एक पोस्ट शेयर कर दी है. सिंगर की मां का निधन किस वजह से हुआ इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. अरमान मलिक ने बेहद भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने दादी को बेस्ट फ्रेंड बताया है. शेयर किए हुए पोस्ट में अरमान अपनी दादी के साथ नजर आ रहे हैं. सिंगर के फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट कर दुख व्यक्त कर रहे हैं.

देखें पोस्ट:

अरमान मालिक ने अपने पोस्ट में लिखा,'आज अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया...मेरी दादीजान.' मेरे जीवन की रौशनी मैं अभी भी इस नुकसान को कोई नहीं भर सकता. एक खालीपन जिसे मैं जानता हूं कोई नहीं भर सकता. आप अब तक के सबसे प्यारे, सबसे कीमती इंसान थे. मैं बहुत आभारी हूं कि उमजे आपके साथ इतना समय मिला, अल्लाह मेरा फरिश्ता अब तुम्हारे साथ है.

Share Now

\