सेल्फी स्टंट विवाद को लेकर अमृता फड़णवीस ने दिया ऐसा बयान, आप भी जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी अमृता फड़णवीस ने स्वीकार किया कि कई लोगों के लिए वह आसान लक्ष्य हैं....अमृता कई व्यावसायिक और सामाजिक फिल्मों के लिए गा चुकी हैं.....

अमृता फड़णवीस ( Photo Credit-Facebook )

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis)  की पत्नी अमृता फड़णवीस (Amruta Fadnavis) ने स्वीकार किया कि कई लोगों के लिए वह आसान लक्ष्य हैं. उन्होंने कहा कि मगर वह कमजोर नहीं हैं. अमृता ने आर्ट वेलनेस सेंटर ऑफ वीएलसीसी के उद्घाटन पर बुधवार को संवाददाताओं से यह बात कही. कुछ दिन पहले देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी अमृता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह डोमेस्टिक क्रूज 'आंग्रीया' के किनारे बैठकर सेल्फी लेती दिखीं थी. 20 अक्टूबर को उन्होंने इसके उद्घाटन में भाग लिया था.

वीडियो में सुरक्षकर्मी उन्हें रोकने का प्रयास करते नजर आ रहे थे. इसके बाद सोशल मीडिया (Social Media ) पर उनके इस गैर-जिम्मेदार रवैया पर जमकर ट्रॉल किया गया था. यह पूछे जाने पर कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी होने के कारण लोगों के लिए वह आसान लक्ष्य हैं? इस पर उन्होंने कहा, "मैं सहमत हूं कि मैं आसान लक्ष्य हूं, लेकिन मुझे कमजोर न समझें."

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का सेल्फी स्टंट, सुरक्षाकर्मी के मना करने के बावजूद नहीं रुकी, देखें Video

अमृता कई व्यावसायिक और सामाजिक फिल्मों के लिए गा चुकी हैं. उन्होंने प्रकाश झा की 'जय गंगाजल' के शीर्ष गीत 'सब धन माटी' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. कोई नया गीत गाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "फिलहाल मैं गा नहीं रही हूं, लेकिन मैं देशभक्ति गीत या ऐसे गीत गाना चाहती हूं जो सामाज को संदेश दें."

Share Now

\