अमिताभ बच्चन-शाहरुख खान खोज रहे हैं नया काम, ट्विटर पर कही ये बड़ी बात
फिल्म 'बदला' की रिलीज के बाद अब खुद अमिताभ बच्चन ने ये बात कहते हुए ट्विटर पर कहते हुए ये ट्वीट किया
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'बदला' (Badla) 8 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया. फिल्म की रिलीज के साथ ही इसे दर्शकों से बढ़िया रिस्पोंस मिल रहा है. फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके साथ नजर आईं तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के काम की भी काफी सराहना की जा रही है. अब इस फिल्म की रिलीज के बाद लगता है बिग बी एक बार फिर से नए काम की तलाश में जुट गए हैं. रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत 'बदला' की रिलीज के बाद उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है.
अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "T 3112 - ये तो हो गया ... अब कल नौकरी कहाँ ?? ५० वरशों से यही पूछता आ रहा हूँ !!"
अमिताभ ने मजाक करते हुए ये ट्वीट अपने फैंस के बीच शेयर किया और फिर क्या था, शाहरुख खान भी उनके इस मजाक में शामिल हो गए और उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, "सर आपको मिल जाए नौकरी तो मुझे भी बता देना."
तब बिग बी ने कहा, "सर...साथ में काम करते हैं ! मेरे पास एक आयडिया है."
बिग बी और शाहरुख के ट्वीट को देखकर तापसी पन्नू ने भी जवाब देते हुए कहा, "आप दोनों मुझे भी अपने साथ एक ही फ्रेम में रख सकते हैं. मैंने भी तो अच्छा काम किया ना."
फिर क्या था, फिल्म 'बदला' के निर्देशक सुजोय घोष ने भी जवाब दिया, "मेरी भी सिफारिश कर देना."
शाहरुख और अमिताभ बच्चन के बीच ट्विटर पर इस मजाकिया ट्वीट को पढ़ने के बाद लोगों ने कहा कि ये दोनों ही कलाकार अपने काम प्रति समर्पित हैं और इसलिए सफल हैं. लोगों ने इनकी सराहना करते हुए अन्य कई सारे ट्वीट्स किए.
बात करें फिल्म 'बदला' की तो ये एक मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो एक मर्डर स्टोरी को दर्शाती है. इस फिल्म में वरुण धवन, अमृता सिंह और मानव कौल ने भी काम किया है.