अमिताभ बच्चन ने किसानों के बाद पुलवामा में शहीद 40 जवानों के परिवारवालों को दिए 5-5 लाख रुपए
अमिताभ बच्चन ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारवालों को 5-5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता पहुंचाई. उन्होंने कुलमिलाकर 40 परिवारवालों को ये राशि दान दी. उन्होंने कहा कि उनकी ये इच्छा थी और अब ये पूरी हो गई है. इस बात को लेकर उन्होंने अपने दिल से खुशी व्यक्त की
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पुलवामा में शहीद 40 जवानों के परिवारवालों को 5-5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता पहुंचाई है. फरवरी में पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में कई सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले ने पूरे देश को आक्रोश से भर दिया. हमले के बाद अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिवारवालों की मदद करने की इच्छा जताई थी जिसे अब उन्होंने पूरी की है.
हाल ही में बिग बी (Big B) ने बिहार के 2100 किसानों के कर्ज का भुगतान करते हुए उन्हें बड़ी राहत दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "जो सोचा था , जो कहा था , वो आज पूरा हुआ ; देश के रक्षक को जो देना था दिया ; संतुष्टि न कहना इसे , उदाहरण बन सकें यदि हम , तो प्रफुल्लित होवे हिया."
अपने इस ट्वीट में उन्होंने इस बात को कन्फर्म किया कि उन्होंने अपने दिल की इच्छा पूरी करते हुए शहीदों की मदद की है.
ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने समाज में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता पहुंचाई है. इससे पहले पिछले साल उन्होंने उत्तर प्रदेश के 1000 किसानों को भी इसी तरह से कर्ज से छुटकारा पाने में मदद की थी.