अमिताभ बच्चन ने बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए डोनेट किए 51 लाख रुपये, सोशल मीडिया पर लोग कर रहें है वाहवाही
अमिताभ बच्चन की तरफ से बढाए गए इस हाथ की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. लोग एक तरफ जहां बिग बी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं अमिताभ बच्चन ने भी लोगों के इस प्यार का शुकिया अदा किया.
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड (Bollywood_ के उन सितारों की लिस्ट में आते हैं जो हर आपदा के समय देश की मदद के लिए खड़े रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर महानायक का ये महान रूप देखने को मिला है. दरअसल इस मानूसन में बिहार (Bihar) में आई बाढ़ से बड़ी त्रासदी हुई है. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने बाढ़ पीड़ितों की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए सीएम राहत कोष (Bihar Chief Minister's Relief Fund) में 51 लाख रुपये डोनेट किए हैं. इस बात की जानकारी खुद बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Deputy Chief Minister of Bihar Sushil Kumar Modi) ने दी है.
उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अमिताभ बच्चन प्रतिनिधि विजयनाथ मिश्र के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'बिहार की बाढ़ त्रासदी में सहयोग हेतु सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन जी ने अपने प्रतिनिधि श्री विजय नाथ मिश्र के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में रु. 51 लाख रुपये का चेक भेंट किया.'
अमिताभ बच्चन की तरफ से बढाए गए इस हाथ की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. लोग एक तरफ जहां बिग बी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं अमिताभ बच्चन ने भी लोगों के इस प्यार का शुकिया अदा किया.
आपको बता दे कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने शो केबीसी में भी लोगों से बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपील की थी.