पुलवामा आतंकी हमला: अब पाई-पाई को मोहताज होंगे पाकिस्तानी कलाकार, फिल्म इंडस्ट्री ने हुक्का-पानी किया बंद
पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर बेहद सख्त कदम उठाने का फैसला किया है
पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के विरोध में अब फिल्म इंडस्ट्री पाकिस्तान के खिलाफ एक जुट हो चुकी है. अभी हाल ही में खबर आई कि वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉईज (एफडब्ल्यूआईसीई-FWICE) ने फिल्म निर्माताओं को पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से मना किया. अब इसके बाद लेटेस्ट खबर आई है कि 'ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन' (All India Cine Workers Association) ने अधिकारिक घोषणा करते हुए कहा है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को पूरी तरह से बैन करते हैं.
AICWA ने कड़े शब्दों में घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, "ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है. शहीद सैनिकों के परिवारवालों के साथ हमारी संवेदनाएं. हम तत्काल प्रभाव से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा रहे हैं. अगर अब भी कोई ऑर्गेनाईजेशन उनके साथ काम करने की जिद्द करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमारे लिए देश पहले आता है और हम उसके लिए हमेशा खड़े रहेंगे."
AICWA ने इस बात की घोषणा ट्विटर पर की है जिसे पढ़ने के बाद अब लोग उनके इस फैसले की प्रशंसा कर रहे. आपको बता दें कि बीते दिनों FWICE के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने आईएएनएस से कहा, "संघ पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों काम नहीं करने देगा. इसके साथ ही, हम निर्माताओं को पाकिस्तान में उनकी फिल्में रिलीज नहीं करने देंगे. पाकिस्तान के साथ फिल्म उद्योग से संबंधित कोई व्यापार नहीं होगा."