विराट-अनुष्का के बाद अब रणबीर और आलिया भी करने जा रहे हैं ऐसा काम?

रणबीर कपूर और अलिया भट्ट इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Photo Credits: Yogen Shah)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. अक्सर इन दोनों से शादी को लेकर भी मीडिया द्वारा सवाल किया जाता है लेकिन ये इस विषय पर बात करने से बचते आए हैं. हाल ही में रणबीर और आलिया यूरोप (Europe) ट्रिप पर गए थे जिसके बाद अब इन्हें लेकर एक नई गॉसिप में मीडिया में चक्कर लगाना शुरू कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि रणबीर और आलिया हाल ही में यूरोप ट्रिप के बहाने अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन फाइनल करने गए थे. ये दोनों अपनी सीक्रेट वेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं और इसके लिए इन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसा ही लेक कोमो (Lake Como) जैसा खूबसूरत लोकेशन पसंद किया है.

गौरतलब है कि हाल ही में जब इस बात को लेकर आलिया से सच्चाई पूछी गई तो उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया. आलिया ने कहा, "ये सब एक बकवास है. ये तो सिर्फ एक हॉलिडे था और लोग तो वही कहेंगे जो उन्हें कहना है."

गौरतलब है कि पब्लिक आउटिंग्स से लेकर अवॉर्ड सेरेमनीज पर रणबीर और आलिया इन दिनों एक साथ ही नजर आते हैं. भले ही ये अपने रिश्ते की बात को नजरअंदाज करते आए हो लेकिन इनके बीच का प्यार भी मीडिया के सामने छुपता नहीं.

बात करें फिल्मों को तो ये दोनों जल्द ही अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आएंगे. हाल ही में बताया गया कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है जिसके चलते इसकी रिलीज में और देरी हो सकती है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Aaj Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर छाई विराट कोहली की 'हमशक्ल' बच्ची; यूजर्स बोले- 'क्या यह वामिका कोहली है?'

\