900 किमी पैदल चलकर अक्षय कुमार से मिलने मुंबई पहुंचा उनका ये जबरा फैन, एक्टर ने वीडियो शेयर करके दी ये सलाह

अक्षय कुमार का ये फैन उनसे मिलने के लिए आज मुंबई पहुंचा है. 18 दिनों में 900 किलो मीटर का सफर पैदल तय करके द्वारका से मुंबई पहुंचे इस फैन ने अक्षय कुमार के प्रति अपने प्रेम को दर्शाते हुए एक्टर से कहा कि वो लोगों को फिट इंडिया का संदेश भी देना चाहते थे.

अक्षय कुमार और उसका फैन पर्बत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर्स की चाह में अक्सर फैंस कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसे देखकर अच्छे-अच्छे लोग हैरान रह जाते हैं. आज ऐसा ही कुछ हुआ खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ. मुंबई स्थित उनके बंगले पर आज उनका एक ऐसा फैन पहुंचा जिसने सिर्फ उनकी एक झलक पाने के लिए 900 किलो मीटर का सफर पैदल तय किया. ये फैन द्वारका (Dwarka) से लेकर मुंबई (Mumbai) तक 18 दिनों में पैदल चलकर आया है

अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर करके अपने इस फैन के बारे में बताते हुए उसका एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय अपने इस फैन से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर करके अक्षय ने कहा, "द्वारका से पर्बत, आज पर्बत से मिला, वो द्वारका से मुंबई 900 किलो मीटर पैदल चलकर रविवार को मुझसे मिलने आया है. अगर हमारी युवा इसी तरह की प्लानिंग और लगन का इस्तेमाल अपने लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए करेगी तो हमें कोई नहीं रोक सकता! #संडे मोटिवेशन."

इस वीडियो में अक्षय के उस फैन ने बताया कि वो इसलिए पैदल चलकर आया है ताकि वो लोगों को फिट इंडिया का संदेश दे सके. इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोगों ने उस फैन के साहस और अक्षय के प्रति उसके प्रेम की सराहना की है.

वीडियो में अक्षय उस फैन के प्रति चिंता जताते हुए उसे सलाह दे रहे हैं कि आगे से उसे ऐसा नहीं करना है क्योंकि हाईवे पर ट्रैफिक होता है और गाड़ियां आती अहि जिससे जोखिम हो सकता है. इसी के साथ अक्षय उस फैन को खाना खाकर जाने के लिए भी कहते हैं.

बात करें फिल्मों को तो अक्षय जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगे. इसके अलावा वो 'लक्ष्मी बम'और 'सूर्यवंशी' जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

Shillong Teer Results Today: शिलांग तीर 16 दिसंबर का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

Shri Ganesh Satta King: श्री गणेश सट्टा किंग क्या है? खेल में पैसे लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

\