आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शाही सवारी में हुई एंट्री, देखें वीडियो

आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की प्रीवेडिंग सेरेमनी का जश्न शुरू हो चुका है. स्विट्जरलैंड (Switzerland) में इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है. बॉलीवुड के कई सितारें भी इस जश्न का हिस्सा बनने के लिए स्विट्जरलैंड में मौजूद है.

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शाही सवारी में हुई एंट्री (Photo Credits: Instagram)

आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की प्रीवेडिंग सेरेमनी का जश्न शुरू हो चुका है. स्विट्जरलैंड (Switzerland)  में इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है. बॉलीवुड के कई सितारें भी इस जश्न का हिस्सा बनने के लिए स्विट्जरलैंड में मौजूद है. प्रीवेडिंग सेरेमनी की कई तस्वीरें सामने आ चुकी है लेकिन एक तस्वीर पर सभी का ध्यान जा रहा है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि आकाश और श्लोका बग्घी में बैठकर एंट्री कर रहे हैं.

आकाश और श्लोका की ग्रैंड एंट्री का एक वीडियो भी सामने आया है. जहां आकाश ने मरून रंग की जैकेट और नीले रंग की जीन्स पहन रखी है, वहीं श्लोका को ब्लैक और ग्रे कलर की फर जैकट और व्हाइट कलर की स्कर्ट पहने हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:-  आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की स्विट्जरलैंड में शानदार शुरुआत, देखें खूबसूरत तस्वीरें

आपको बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च को सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. तीन दिन तक शादी के कार्यक्रम चलेंगे. 11 मार्च को एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन भी किया जाएगा. आकाश और श्लोका बचपन से ही एक दूसरे के दोस्त है. दोनों ने एक ही स्कूल से अपनी पढ़ाई की है.

Share Now

\