'दे दे प्यार दे' के ट्रेलर में दिखे #MeToo में फंसे आलोक नाथ तो अजय देवगन ने दी ये सफाई

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर आज इंटरनेट पर रिलीज किया गया

अलोक नाथ और अजय देवगन (Photo Credits: Instagram)

अजय देवगन (Ajay Devgan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे' (De De Pyaar De) का ट्रेलर आज फिल्म के मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया. फिल्म के इस ट्रेलर में देखा गया कि इसमें तब्बू (Tabbu), जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) और साथ ही 'मी टू' (Me too) के आरोप में फंसे में आलोक नाथ (Aloknath) ने भी काम किया है. फिल्म के ट्रेलर में आलोक नाथ को देखकर ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद मीडिया ने इसे लेकर फिल्म की कास्ट से सवाल किया.

जब फिल्म में आलोक नाथ की मौजूदगी को लेकर पूछा गया तो अजय देवगन ने अपना बचाव करते हुए कहा कि जब आलोक नाथ पर आरोप लगा तब फिल्म की शूटिंग पूरी की जा चुकी थी. फिलहाल इस मुद्दे पर बात करने के लिए ये सही जगह नहीं. ऐसा कहकर अजय इस विषय पर बात करने से बचते नजर आए.

अजय ने यहां ट्रेलर लौन्न्च इवेंट पर अपना 50वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला है.

आपको बता दें कि आलोक नाथ पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. इस आरोप के चलते आलोक नाथ को कोर्ट के चक्कर भी काटने पड़े, तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) द्वारा शुरू किए गए मी टू अभियान के चलते नाना पाटेकर को भी फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) से रिप्लेस किया गया. इसी के साथ इस कैंपेन के तहत फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन लोगों को आरोप भी लगे.

Share Now

\