सोनू निगम के बाद अदनान सामी ने आवाज की बुलंद, म्यूजिक माफिया को लेकर कही ये बात

सोनू निगम के समर्थन में उतरे अदनान सामी ने भी उठाया म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया राज का मुद्दा. कहा- बदलाव आ गया है फर्क नहीं पड़ता आप तैयार है या नहीं.

सोनू निगम और अदनान सामी (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) के निधन के बाद जब सोनू सूद ने म्यूजिक इंडस्ट्री में चल रहे अन्याय की बात अपने यूट्यूब पर कही तो सनसनी मच गई. सोनू निगम (Sonu Nigam) ने कहा कि जिस तरह म्यूजिक इंडस्ट्री (Music Industry) पर म्यूजिक माफिया काम राज कर रहे हैं उसके चलते आने वाले समय में इस इंडस्ट्री से भी किसी के आत्महत्या की खबर आ सकती है. जिसके बाद अब मशहूर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami)ने भी म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया राज पर आवाज बुलंद की है. अदनान ने साफ़ कहा कि इस समय फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री को गंभीरता से हिलाने की जरूरत है. ख़ासकर नए सिंगर्स, पूर्व सिंगर्स, म्यूजिक कंपोजर्स और म्यूजिक प्रोड्यूसर्स जिनका शोषण होता आ रहा है.

अदनान सामी ने आगे लिखा कि क्रिएटिविटी को क्या कण्ट्रोल किया जा रहा जिन्हें इसका अंदाजा में भाई है, वो सब भगवान बनने की कोशिश कर रहे हैं.  उपरवाले की कृपा है कि हमारे पार 130 की आबादी है लेकिन उन्हें देने के लिए हमारे पास केवल रीमिक्स और रीमेक ही हैं?" प्लीज़ इन सबको बंद करो और उन्हें मौका दो सच में टैलेंटेड है. बहुत हो गया अब बदलाव आ रहा है ये आपके दरवाजे पर खड़ा है. आप इसके लिए तैयार हो या ना हो.

अदनान ने अपनी अब्राहम लिंकन की बात से खत्म की. अदनान ने लिखा कि आप कुछ लोगों कुछ समय तक बेवकूफ बना सकते हो लेकिन आब बहुत से लोगों को हमेशा बेवकूफ नहीं बना सकते.

Share Now

\