सनी देओल और करिश्मा कपूर को रेलवे ने बनाया आरोपी, 22 साल पुराना मामला
साल 1997 में फिल्म शूटिंग (Shooting) के दौरान दोनों ने बिना वजह ट्रेन की चेन खिंची थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में अब एक बार फिर दोनों को आरोपी बनाया गया है.
अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को रेलवे (Railway) ने 22 साल पुराने एक मामले में आरोपी बनाया है. जिसकी सुनवाई आने वाली 24 तारीख को होनी है. दरअसल साल 1997 में फिल्म शूटिंग (Shooting) के दौरान दोनों ने बिना वजह ट्रेन की चेन खिंची थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में अब एक बार फिर दोनों को आरोपी बनाया गया है.
बॉलीवुड को एक साथ कई हिट फिल्में दे चुके सनी देओल और करिश्मा कपूर अपनी फिल्म बजरंग (Bajrang) की शूटिंग अजमेर (Ajmer) डिस्ट्रिक के पास कर रहे थे. इस दौरान दोनों ने ट्रेन 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चेन बिना वजह खिंची थी. जिसके कारण ट्रेन 25 मिनट तक लेट हो गई थी. यह भी पढ़े: ये वीडियो देखकर फफक फफकर रो पड़े धर्मेंद्र, बेटे सनी देओल भी हुए भावुक
न्यूज़ 18 इंडिया में छपी खबर के मुताबिक दोनों एक्टर के वकील ए के जैन ने बताया कि '2009 में दोनों अभिनेताओं के खिलाफ सारांश आरोप पढ़े गए थे जिसे हमने अप्रैल 2010 में सत्र अदालत में चुनौती दी थी. सत्र अदालत ने 24 अप्रैल, 2010 को आरोपों को खारिज कर दिया था. लेकिन रेलवे अदालत ने 17 सितंबर को दोनों के फिर से आरोपी बनाया.'
वकील के अनुसार आदेश को फिर से सत्र अदालत में चुनौती दी गई है क्योंकि उन्हें तो पहले ही आरोपों से बरी किया जा चुका है.