रविवार रात बैंकॉक में आइफा अवॉर्ड्स 2018 का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. बहुत से बॉलीवुड स्टार्स ने स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दी पर एक ऐसा सितारा था जिसको आइफा के स्टेज पर थिरकते हुए 20 साल बाद देखा गया. जी हां, हम अभिनेत्री रेखा की बात कर रहे हैं. एक ऐसा दौर था जब रेखा के डांस के चर्चे हर तरफ होते थे. रेखा को थिरकते हुए देख लोगों की सांसे थम जाती थी. अब 20 साल बाद आइफा में रेखा ने अपने डांस का जलवा बिखेरा.
रेखा के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें फिल्म 'मुगले आजम' के गाने 'जब प्यार किया तो डरना क्या' और फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' के गाने 'सलाम-ए-इश्क मेरी जां' पर ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है. आइफा के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया कि, "सदाबहार रेखा जी ने 20 साल बाद आइफा के मंच पर परफॉर्म किया. इससे ज्यादा सम्मान वाली बात हमारे लिए और कोई हो ही नहीं सकती."
रेखा को उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. उन्हें देख कोई नहीं कह सकता कि उनकी उम्र 63 साल है और यह डांस परफॉर्मेंस देते वक्त भी वह काफी सुंदर लग रही थी. इससे पहले सन 1998 में रेखा ने आइफा के स्टेज पर परफॉर्म किया था. उस समय उन्होंने 'ये क्या शहर है दोस्तों', 'इन आंखों की मस्ती', 'सलाम-ए-इश्क' और 'दिल चीज क्या है' जैसे गानों पर डांस किया था.