सपना चौधरी का गाना नहीं बजाया तो फोड़ दिया रेस्टोरेंट मालिक और वेटर का सिर

ये मामला नॉएडा का है जहां सपना चौधरी के गाने को लेकर पार्टी में बवाल मच गया और फिर क्या था यहां जमकर तोड़फोड़ की गई

सपना चौधरी (Photo Credits : Youtube)

सपना चौधरी (Sapna Chadhary) की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. फैंस उनके गानों और उनकी अदाओं के कायल हैं, ये बात भी किसी से छुपी नहीं है. अब सपना के फैंस ने उनकी चाहत में कुछ ऐसा कर दिया जिसके चलते उन्हें सलाखों की हवा खानी पड़ रही है. दरअसल, रविवार की रात को नॉएडा (Noida) के सेक्टर-38ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में एक पार्टी आयोजित की गई थी जहां कुछ लोगों ने पार्टी के दौरान सपना चौधरी का गाना बजाने की मांग की.

जब ऐसा नहीं किया गया तो गुस्साए लोगों ने रेस्टोरेंट के मालिक और वेटर के साथ हाथापाई की और उनका सिर फोड़ दिया. इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की गई जिसके बाद 4 लोगों को हिरासत में लिया गया.

मीडिया में आई जानकारी में बताया गया कि ग्रेनो वेस्ट की गौड़ सिटी सोसाइटी के रहिवासी चंद्रशेखर चौहान ने शनिवार को अपनी पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए गार्डन ग्लोरिया मॉल में स्थित एक रेस्टोरेंट-बार को बुक किया था. इसके बाद रात के तकरीबन 9 बजे चंद्रशेखर अपने परिवार और दोस्तों को साथ लेकर रेस्टोरेंट पहुंचे.

पार्टी शुरू हो गई और ड्रिंक्स के साथ ही लोग डांस का आनंद ले रहे थे. जब लोगों ने सपना चौधरी के लोकप्रिय गीत 'तेरी आख्या का काजल' बजाने की मांग की. लेकिन वहां मौजूद डीजे ने बताया कि उसके पास ये गाना नहीं है. इसके बाद लोगों ने किसी दूसरे गाने की सिफारिश की लेकिन डीजे ने वो गाने भी नहीं होने की बात कही जिसके चलते लोग उसपर भड़क गए.

सपना चौधरी ने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर ठुमके लगाकर दिल्ली की सर्दी में बरसाए शोले, Video Viral

उनका कहना था कि इतना पैसा देकर उन्होंने इस रेस्टोरेंट को बुक किया है. लेकिन फिर भी उनके मुताबिक गाना नहीं बजाय जा रहा है. वहां चल रहे विवाद को शांत कराने होटल मालिक हरीश और वेटर वहां पहुंचे और बीच बचाव करने आगे आए. लेकिन लोग शराब के नशे में इतने चूर थे कि उन्होंने आव देखा न ताव और शराब की बोतल उनके सिर पर दे मारी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चंद्रशेखर चौहान, उनके दोस्त सोनू पंडित, विकास मिश्रा और अगम शर्मा को आईपीसी (IPC) की धारा 151 के तहत

गिरफ्तार किया. उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. इस बात की पुष्टि एसएचओ उदयप्रताप सिंह ने मीडिया से की है.

Share Now

\