Multibagger Stocks: कम दाम, भारी कमाई! इस शेयर से चमकी निवेशकों की किस्मत
RIR Share Price

Multibagger Stocks: शेयर बाजार को अक्सर किस्मत और सही फैसलों का खेल कहा जाता है. यहां कई बार बड़े-बड़े फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणियां भी गलत साबित हो जाती हैं, जबकि मामूली से अनुमान भी सटीक बैठ जाते हैं. ऐसे में यह कहना मुश्किल हो जाता है, कि कौन सा शेयर कब आपका भाग्य बदल देगा. लेकिन बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने लंबे समय में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. इन्हीं में से एक है, आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (RIR Power Electronics Limited) का शेयर, जिसने निवेशकों पर पैसा बरसा दिया है.

पैनी स्टॉक ने निवेशकों को दिए मल्टीबैगर रिटर्न

यह एक पैनी स्टॉक (RIR Share Price Penny Stock) था, यानी बेहद सस्ते दाम पर मिलने वाला शेयर, लेकिन जिसने जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Returns) दिए हैं. कभी इस शेयर की कीमत महज 4.20 रुपये थी, और अगर उस समय किसी ने इसमें सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 6 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई होती. यानी यह करीब 64,000% का रिटर्न है. यह कोई काल्पनिक बात नहीं है, बल्कि आंकड़ों पर आधारित एक हकीकत है.

एक साल में हल्का नुकसान, लेकिन लॉन्ग टर्म में शानदार कमाई

हालांकि हाल के समय में इस शेयर का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है. पिछले एक साल में इसने करीब 10% का नुकसान दिया है, लेकिन जब हम इसके पिछले पांच सालों का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हैं, तो यह शेयर 8800% का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है. यानी अगर किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज यह रकम 88 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी होती.

क्या काम करती है कंपनी?

आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है, जो सेमीकंडक्टर डिवाइसेज़ (Semiconductor Devices) और मॉड्यूल्स (Modules) बनाती है. इसने 19 सालों में जो रिटर्न दिया है, वो किसी लॉटरी से कम नहीं है. साल 2005-06 के आसपास इस शेयर की कीमत 4.20 रुपये थी, और आज इसकी कीमत करीब 2694 रुपये तक पहुंच चुकी है. यानी जो लोग लंबे समय के लिए धैर्यपूर्वक इसमें टिके रहे, वो आज करोड़पति बन चुके हैं.multibagger

इस उदाहरण से यही सीख मिलती है, कि सही स्टॉक का चुनाव और लंबी अवधि का निवेश, शेयर बाजार में बड़ी सफलता की कुंजी हो सकता है.