Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 9800% रिटर्न, 25 हजार बन गए 25 लाख!

Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई दिनों से गिरावट जारी है, लेकिन टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.

Multibagger Stock

शेयर बाजार में कई दिनों से गिरावट जारी है, लेकिन टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Tinna Rubber and Infrastructure) जैसे मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 सालों में 9800% का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले इस शेयर का मूल्य 9.55 रुपये था, जो अब बढ़कर 949.95 रुपये पर पहुंच गया है.

कैसे हुआ यह चमत्कार?

टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बेकार टायरों को मूल्यवर्धित उत्पादों में बदलती है. कंपनी ने पिछले दो सालों में 400% और एक साल में 57% की बढ़त हासिल की है. अक्टूबर 2020 में यह शेयर सिर्फ साढ़े सात रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. उस समय से तुलना करें तो अभी यह शेयर 7,406 फीसदी के फायदे में है, यानी निवेशकों के पैसे को 75 गुना कर दिया है. हालांकि, 2025 में इसके शेयर में 31% की गिरावट आई है, लेकिन अब भी यह मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो रहा है.

निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

यह शेयर बीएसई (BSE) पर 13 मार्च 2025 को 949.95 रुपये पर बंद हुआ था. 19 फरवरी 2025 को यह शेयर 9.55 रुपये पर था. पिछले 5 सालों में रबर इंडस्ट्री की इस कंपनी के शेयर 9.55 रुपये से बढ़कर 949.95 रुपये के मौजूदा स्तर पर पहुंच गए हैं. इस दौरान इसमें करीब 9847.12 फीसदी की तेजी देखी गई.

अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1.10 लाख रुपये लगाए होते, तो अब उनका निवेश 1 करोड़ रुपये बन चुका होता. इसी तरह 25 हजार रुपये का निवेश अब 25 लाख रुपये और 50 हजार रुपये का निवेश 49 लाख रुपये बन चुका है. यह शेयर किसी भी निवेशक के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है कि, सही स्टॉक में समय रहते निवेश करने से बड़ी संपत्ति बनाई जा सकती है.

टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ओवरव्यू

टीना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 2,179.20 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 580 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपये है. कंपनी वेस्ट टायर्स को डाउनस्ट्रीम वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स में कनवर्ट करती है. कंपनी के 4 प्लांट भारत में और 1 ओमान में है.

Share Now

\