Tesla Car Price In India: टेस्ला की नई कार भारत में कब होगी लॉन्च, और क्या होगी इसकी कीमत? एक क्लिक में जानें सबकुछ

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी Tesla जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. ब्रांड ने अपनी पहली कार के तौर पर Tesla Model Y को भारतीय बाजार में उतारने का फैसला किया है.

Tesla Model Y Car Lunch in India: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी Tesla जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. ब्रांड ने अपनी पहली कार के तौर पर Tesla Model Y को भारतीय बाजार में उतारने का फैसला किया है. कंपनी इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी, RWD (रियर-व्हील ड्राइव) और लॉन्ग-रेंज RWD. बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है, जबकि लॉन्ग-रेंज वर्जन की कीमत 67.89 लाख रुपये होगी. ऑन-रोड कीमतों की बात करें तो, RWD वर्जन का दाम 61.07 लाख रुपये और लॉन्ग रेंज मॉडल का दाम 69.15 लाख रुपये होगा.

इसमें कंपनी की ओर से लिया जाने वाला ₹50,000 का "एडमिनिस्ट्रेशन और सर्विस फीस" शामिल है, जिस पर 18% जीएसटी भी लागू होगा.

ये भी पढें: Tesla Opens First Showroom in Mumbai Today: भारत के लिए खुशखबरी! टेस्ला आज मुंबई में खोलेगा अपना पहला शोरूम

क्यों है भारत में इतनी महंगी?

भारत में Tesla Model Y की कीमत अमेरिका, चीन और जर्मनी जैसे देशों की तुलना में काफी ज्यादा है. अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत करीब \$44,990 (लगभग ₹38.63 लाख) है, जबकि चीन और जर्मनी में यह कार क्रमशः ₹31.57 लाख और ₹46.09 लाख में मिलती है. भारत में उच्च आयात शुल्क और लॉजिस्टिक खर्च कार की कीमत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है.

बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

Tesla Model Y के भारतीय वेरिएंट में दो बैटरी विकल्प मिलेंगे, 60 kWh और 75 kWh. RWD वर्जन में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जो करीब 295 हॉर्सपावर की ताकत पैदा करती है.

60 kWh बैटरी पर यह कार WLTP रेंज के अनुसार 500 किलोमीटर तक चल सकती है. लॉन्ग रेंज मॉडल में यह रेंज बढ़कर 622 किलोमीटर तक जाती है, जो इसे लंबी दूरी के सफर के लिए शानदार विकल्प बनाता है.

फीचर्स और कस्टमाइजेशन ऑप्शंस

Tesla Model Y में आपको मिलेगा:

अगर कोई ग्राहक कार में Tesla का Full Self Driving (FSD) फीचर चाहता है, तो इसके लिए अलग से ₹6 लाख खर्च करने होंगे. यानी कस्टमाइज़ेशन से कार की ऑन-रोड कीमत और भी बढ़ सकती है.

भारतीय ग्राहकों को क्या मिलेगा नया?

Tesla की यह पेशकश भारत में लग्ज़री EV सेगमेंट को एक नया मुकाम देने वाली है. कस्टम फीचर्स, लंबी रेंज और शानदार डिजाइन के साथ यह कार निश्चित रूप से उन ग्राहकों को लुभाएगी जो इनोवेशन और परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हैं.

Share Now

\