इस महीने लॉन्च हो सकती हैं ये दमदार कारें

अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर खासतौर से आपके लिए ही है. दरअसल, खबर है कि इस साल कई कार कंपनियां नए-नए मॉडल्स लॉन्च करने जा रही हैं.

दमदार कारें (Photo Credit- File)

नई दिल्ली: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर खासतौर से आपके लिए ही है. दरअसल, खबर है कि इस साल कई कार कंपनियां नए-नए मॉडल्स लॉन्च करने जा रही हैं. जिसमें आपके बजट की भी कार शामिल हो सकती है. इसलिए आज हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस साल लॉन्च होने जा रही हैं!

हॉन्डा सिविक (Honda Civic)

इस कार का मॉडल और लुक पहले की जनरेशन के मॉडल्स से काफी अलग होगा. यह कार 1.8 लीटर और 2 लीटर इंजन के विकल्प के साथ बाजार में पेश की जाएगी. ऑटो जगत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे अगले महीने यानी कि फरवरी में बाजार मे पेश किया जा सकता है.

ऑडी A8L (Audi A8L)

इन सभी कारों में इस कार की कीमत काफी ज्यादा हो सकती है. Audi A8 L को भी सभी दूसरी कारों की तरह डीजल और पेट्रोल इंजन दोनों विकल्प के साथ लॉन्च किया जाएगा. खबर है कि दोनों वेरियंट्स के बेस मॉडल में 3.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है. इतना ही नहीं इसके अलावा 4.0 लीटर इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा.

महिंद्रा XUV 300 (Mahindra XUV 30)

ऑटो जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक महिंद्रा अपनी सब कॉन्पैक्ट SUV मॉडल XUV 300 को अगले महीने यानी कि 14 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस कार को डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों के साथ बाजार में पेश किया जाएगा. इसके अलावा अगर कार की कुछ खूबियों की बात की जाए तो आपको बता दें कि कार में टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन मोजूद भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की तीसरी पीढ़ी की वैगनआर, जानें कीमत और खास फीचर्स

वहीं सुरक्षा के लिहाज से इस कार में 7 एयरबैग्स दिए जा रहे हैं. जो कि इस कार को सबसे ज्यादा खास और सुरक्षित बनाते हैं. हालांकि अभी तक ये आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस कार की बाजार में कीमत क्या रखी जाएगी.

जीप कॉम्पस ट्रेल हॉक (Jeep Compress)

जीप अपनी Compass रेंज के तहत ऑफ रोड Trail Hawk वर्जन इस महीने लॉन्च करन की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार सिर्फ डीजल AT सेटअप में उपलब्ध होगी. मार्च 2018 में कंपनी ने कलर्ड रूफ और ट्रेल हॉक स्पेसिफिक वील्ज़ के साथ इस मॉडल को शोकेस किया गया था. इस कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा.

Share Now

\