TATA ने लॉन्च की Tata Nexon 2023 Facelift और Nexon EV, 8.09 लाख रुपये में मिल रही धांसू SUV
Tata Nexon Facelift की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये तय की गई है. आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस Tata Nexon EV की शुरुआती कीमत 14.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Tata Nexon Facelift 2023: भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने 14 सितंबर को नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी का दूसरा प्रमुख मॉडल है. 2023 नेक्सन में बड़ी 10.25-इंच की टचस्क्रीन और एक नया डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा. इसका डिजाइन लोगों को काफी आकर्षित करता है. यह कर्व और हैरियर ईवी के कॉन्सेप्ट मॉडल से इंस्पायर है.
Tata Nexon 2023 Facelift
नए Tata Nexon 2023 का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किया गया है. NEXON के नए फेसलिफ्टस मॉडल का एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक काफी कुछ बदल गया है. 2023 टाटा नेक्सॉन को 11 वेरिएंट में पेश किया गया है. ये भी पढें- Car Airbags: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अब कार में 6 एयरबैग अनिवार्य नहीं
Tata Nexon Electric
नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर लुक और डिज़ाइन को पिछले मॉडल से पूरी तरह बदल दिया गया है. कंपनी ने इसे नया और फ्रैश लुक दिया है. इसका ड्राइविंग रेंज भी पहले से बेहतर है. कंपनी इसके मिड-रेंज (MR) में 30kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है, जो कि सिंगल चार्ज में 325 किलोमीटर तक का रेंज देता है. वहीं लॉन्ग रेंज (LR) में कंपनी ने पहले की ही तरह 40.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.
कीमत
Tata Nexon Facelift की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये तय की गई है. आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस Tata Nexon EV की शुरुआती कीमत 14.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
नेक्सन फेसलिफ्ट एक नए टचस्क्रीन सेट-अप और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ आ रहा है. एसी वेंट अब पतले और ट्रैंगुलर हो गए हैं. डैशबोर्ड में बहुत कम बटन यूज की गई है. इसके सेंटर कंसोल में दो टॉगल हैं. डैशबोर्ड में कार्बन-फाइबर जैसे फिनिश के साथ लेदर इन्सर्ट भी मिलता है.
फ्रंट और सेंटर में एक फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच की टचस्क्रीन है, जिसे नेविगेशन के लिए भी कस्टमाइज किया जा सकता है.