मारुति सुजुकी की नई उपलब्धि, भारत में 2 करोड़ वाहन बनाने वाली पहली कंपनी बनी

देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआईएल) ने सोमवार को कहा कि वह अपने गुरुग्राम और मानेसर स्थित फैक्टरियों में दो करोड़ कार बना चुकी है. कंपनी के अनुसार, दिसंबर 1983 में मारुति सुजुकी ने कार उत्पादन शुरू किया था, जिसके बाद 34 साल 6 महीने में कंपनी ने दो करोड़ कार उत्पादन का मुकाम हासिल किया है.

मारुति सुजुकी लोगो (photo credit-Wikimedia Commons)

नई दिल्ली :  देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआईएल) ने सोमवार को कहा कि वह अपने गुरुग्राम और मानेसर स्थित फैक्टरियों में दो करोड़ कार बना चुकी है. कंपनी के अनुसार, दिसंबर 1983 में मारुति सुजुकी ने कार उत्पादन शुरू किया था, जिसके बाद 34 साल 6 महीने में कंपनी ने दो करोड़ कार उत्पादन का मुकाम हासिल किया है.

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची अयुकावा ने कहा, "तीन दशक से अधिक समय में मारुति सुजुकी ने वैश्विक गुणवत्ता के समसामयिक उत्पाद लाकर ग्राहकों की आकांक्षा को पूरा किया है."

उन्होंने कहा, "हम बेहतरीन गुणवत्ता, सुरक्षा और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उत्पादों और सेवाओं के साथ ग्राहकों की सेवा करने को प्रतिबद्ध हैं."

उत्पादन शुरू करने के करीब एक दशक बाद 1994 में कंपनी ने 10 लाख कार बनाने का लक्ष्य हासिल किया था. इसके बाद 2005 में कंपनी ने 50 लाख कार बनाने का लक्ष्य हासिल किया.

मारुति सुजुकी ने मार्च 2011 में एक करोड़ कार बनाने का लक्ष्य पूरा किया और उसके बाद महज सात साल में कंपनी ने मौजूदा लक्ष्य को हासिल किया है.

वर्तमान में मारुति सुजुकी घरेलू बाजार के लिए 16 मॉडल की कारें बनाती हैं. भारत में बनी कारें यूरोपीय देश और जापान समेत कई एशियाई देशों के अलावा अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 100 से अधिक देशों में निर्यात की जाती है.

कंपनी ने बताया कि दो करोड़ कारों में 143.70 लाख कारें गुरुग्राम स्थित फैक्टरी में बनाई गईं जबकि मानेसर स्थित कारखाने में 56.2 लाख कारें बनाई गईं.

Share Now

\