Harley Davidson: मशहूर अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन भारत में असेंबली प्लांट कर सकती है बंद, कम बिक्री को लेकर फैसला- रिपोर्ट

भारत में हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) बाइक को पंसद करने वालों के लिए बुरी खबर है. दरअसल, ये अमेरिकन कंपनी अब भारत में अपने असेंबली प्लांट को बंद करने जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाजार में बाइक की कम बिक्री को लेकर कंपनी यह फैसला लेने जा रही है.

हार्ले डेविडसन (Photo Credits: Harley Davidson)

नई दिल्ली: भारत में हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) बाइक को पंसद करने वालों के लिए बुरी खबर है. दरअसल, ये अमेरिकन कंपनी अब भारत में अपने असेंबली प्लांट (Assembly Plant) को बंद करने जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाजार में बाइक की कम बिक्री को लेकर कंपनी यह फैसला लेने जा रही है. हालांकि, वो भारतीय बाजार (Indian Market)  में बाइक की बिक्री जारी रखेगी. द हिंदू में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. भारतीय बाजार में यह कंपनी पिछले दस साल से अपना यह कारोबार कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार असेंबली प्लांट को बंद करने का फैसला मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत के कुछ हिस्सों, जहां "कंपनी को ज्यादा बिक्री और विकास की क्षमता नजर आ रही है", के बारे में 50 बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने की अपनी रिवायर रणनीति के मुताबिक है. पिछले महीने अपने दूसरी तिमाही के परिणामों के साथ एक बयान में, हार्ले- डेविडसन ने कहा, "कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों से बाहर निकलने की योजना का मूल्यांकन कर रही है, जहां उत्पादन और लाभ भविष्य की रणनीति के अनुरूप निरंतर निवेश का समर्थन नहीं करते हैं. यह भी पढ़े: CJI Bobde Spotted Checking Out Harley Davidson: हार्ले डेविडसन बाइक के साथ नजर आए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे, देखें तस्वीर

उद्योग से जुड़े अधिकारियो के अनुसार हार्ले -डेविडसन इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में  25 सौ से कम यूनिट्स की बिक्र कर पाई. ऐसे में कंपनी वाकई यहां काम समेटती है तो डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से हार्ले-डेविडसन भारत में परिचालन बंद करने वाली दूसरी वाहन निर्माता कंपनी होगी. इसके पहले जनरल मोटर्स ने भारतीय बाजार में उसके वाहन कम बिकने की वजह से अपने घरेलू परिचालन को समेट कर तीन साल पहले 2017 में अपने गुजरात प्लांट को बेच दिया था. अधिकारियों ने कहा कि हार्ले-डेविडसन इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में 25 सौ से कम यूनिट्स बेचीं और अप्रैल-जून 2020 के बीच सिर्फ सौ बाइक्स की बिक्री की, जिससे भारत उसके सबसे खराब प्रदर्शन वाले अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक बन गया है. जिसकी वजह से हार्ले-डेविडसन को यह फैसला लेना पड़ रहा है,

Share Now

\